White Hair Problem: कुछ लोगों के बाल समय से पहले ही सफेद होने लगते हैं, ऐसा आपकी खराब जीवनशैली और बिगड़े हुए खान-पान के कारण होता है। साथ ही अगर आप इस ओर ध्यान नहीं देते हैं, तो यह परेशानी बढ़ जाती है और आपको और ज्यादा दुखी करती है। इसलिए आपको इस ओर ध्यान देने की जरूरत होती है।
इसके लिए आप घरेलू नुस्खें अजमा सकते हैं, क्योंकि रेगुलर केमिकल प्रोडक्ट्स के उपयोग से आपके बाल झड़ने लगते हैं, समय से पहले सफेद होने लगते हैं, कमजोर होते है और साथ ही बालों से जुड़ी कई परेशानियां आपको घेर लेती हैं। इसलिए आपको अपने बालों का खास ध्यान रखने की जरूरत होती हैं।
इन घरेलू नुस्खों को अपनाएं
मेहंदी से मिलेगा फायदा
आपने अक्सर देखा होगा कि कुछ लोग सफेद बाल होने पर मेहंदी लगा लेते है, जिससे बाल सफेद होने से तो बच जाते हैं, लेकिन आपके बाल सुर्ख लाल हो जाते हैं। इसलिए आपको बालों में मेहंदी लगाने का सही तरीका पता होना जरूरी है। इसके लिए आप मेहंदी में काली चाय या कॉफी का पानी मिला लें और इसको बालों में लगाए, इससे आपके बालों फायदा भी मिलेगा और नेचुरल रंग भी आएगा।
मेथी भी कारगर
अगर आपको भी अपने बालों की सेहत बनानी है, तो इसके लिए आप मेथी को पीस लें और इसमें 3-4 आंवले का रस और नारियल तेल को मिलाकर पेस्ट बना लें। इसके बाद इस पेस्ट को आपने बालों में अप्लाई करें, ऐसा करने से आपको जरूर फायदा मिलेगा।
गुड़हल भी करेगा मदद
बालों की सेहत के लिए गुड़हल एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है। इसको लगाने के लिए आपको इसे रात को पानी में भिगोकर रखना होगा और सुबह इसके पानी से अपने बालों को धो लें। ऐसा करने से आपको अपने बालों पर इसका असर साफ दिखेगा।
नारियल तेल मददगार
बालों के लिए नारियल का तेल किसी रामबाण से कम नहीं होता, इसलिए नारियल के तेल में नींबू का रस मिलाकर लगाएं। इसको लगाने से पहले हल्का गर्म कर लें। ऐसा करने से आपके बालों को फायदा होगा।
Disclaimer: संबंधित लेख पाठक की जानकारी और जागरूकता बढ़ाने के लिए है। न्यूज24 इस लेख में प्रदत्त जानकारी और सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि इसके बारे में चिकित्सीय सलाह जरूर लें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।