---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

सफेद बालों को जड़ से काला कर देगा यह फूल, दही के साथ मिलाकर लगा लीजिए एक बार

White Hair Home Remedies: सफेद बालों को काला करने के लिए केमिकल वाली हेयर डाई क्यों लगाना जब आप घर पर ही आसानी से हेयर कलर करने वाला पेस्ट तैयार कर सकते हैं. यहां जानिए सफेद बालों को काला करने का सस्ता और असरदार उपाय.

Author Written By: Seema Thakur Author Published By : Seema Thakur Updated: Oct 9, 2025 12:40
White Hair Home Remedies
सफेद बालों के लिए सबसे अच्छा घरेलू उपाय क्या है? Image Credit - Freepik

White Hair Remedies: सफेद बालों से अक्सर ही लोग परेशान रहते हैं. किसी के बाल उम्र बढ़ने के चलते तो किसी के उम्र से पहले ही सफेद हो जाते हैं. लेकिन, सफेद बाल (Safed Baal) आमतौर पर लोगों को अच्छे नहीं लगते हैं और लोगों की कोशिश रहती है कि किसी ना किसी तरह वाइट हेयर काले किए जा सकें. अब केमिकल वाली हेयर डाई ना तो बालों के लिए अच्छी होती है और ना ही इसका रंग बालों पर ज्यादा दिनों तक टिकता है. ऐसे में घर पर ही कुछ ऐसे नुस्खे आजमाकर देखे जा सकते हैं जो बालों की सफेदी को दूर करने में असरदार होते हैं. वहीं, सफेद बालों को जड़ों से काला करने के लिए इन नुस्खों को आजमाया जा सकता है. ऐसे ही एक फूल से हेयर मास्क बनाने का तरीका यहां दिया जा रहा है. यह फूल है गुड़हल का फूल. यहां जानिए किस तरह गुड़हल का फूल (Hibiscus Flower) लगाने पर बाल जड़ों से काले हो सकते हैं.

सफेद बालों के लिए गुड़हल का फूल | Hibiscus Flower For White Hair

गुड़हल का फूल, मेहंदी और दही – गुड़हल के फूल में प्रोटीन, अमीनो एसिड्स और एंटी-ऑक्सीडेंट्स होते हैं जो बालों के लिए एक नहीं बल्कि कई तरह से फायदेमंद हैं. सफेद बालों को काला करने के लिए गुड़हल के फूल और दही का हेयर मास्क बनाकर लगाया जा सकता है. हेयर मास्क बनाने के लिए गुड़हल के फूल को पीसें और इस पेस्ट में दही और मेहंदी पाउडर मिलाएं. इस पेस्ट को सिर पर लगाकर 30 से 40 मिनट रखने पर सफेद बालों की रंगत बदल जाती है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें – Karwa Chauth Mehndi: करवा चौथ पर मेहंदी का रंग चढ़ेगा सुर्ख लाल, लौंग और चीनी का बस ऐसे करें इस्तेमाल

गुड़हल के फूल का स्प्रे – हर दिन बालों पर गुड़हल के फूल का स्प्रे किया जाए तो इससे ना सिर्फ सफेद बाल काले होते हैं बल्कि बालों को बढ़ने में भी मदद मिलती है. पानी में गुड़हले के फूल को उबालकर इस पानी को छानकर स्प्रे बोतल में भरकर रखा जा सकता है. सिर धोने से एक घंटे पहले इस पानी को सिर पर छिड़क सकते हैं.

---विज्ञापन---

गुड़हल का तेल – बालों को काला करने में गुड़हल का तेल (Hibiscus Oil) भी कुछ कम फायदेमंद नहीं होता है. गुड़हल का तेल बनाने के लिए गुड़हल के फूल, गुड़हल के पत्ते, मेथी दाना और नारियल तेल को एकसाथ पकाकर बालों पर लगाया जा सकता है. हफ्ते में 2 बार भी इस तेल का इस्तेमाल किया जाए तो बालों को जड़ों से काला होने में मदद मिलती है.

सफेद बालों के घरेलू नुस्खे (White Hair Home Remedies)

  • मेहंदी में कॉफी मिलाकर बालों पर लगाने से सफेद बाल काले हो सकते हैं.
  • आंवला बालों के लिए बेहद फायदेमंद होता है. आंवला के रस (Amla Juice) को सिर पर लगाया जा सकता है. इसके अलावा आंवला के पाउडर को सिर पर लगाया जाए तो बाल काले होते हैं.
  • नारियल तेल में करी पत्ते पकाएं और इस तैयार तेल को हर दूसरे-तीसरे दिन सिर पर लगाएं. यह तेल बालों के लिए चमत्कारी साबित होता है.
  • प्याज के रस में मौजूद सल्फर सफेद बालों को काला कर सकता है. सिर पर प्याज का रस बालों की जड़ों से सिरों तक लगाने पर बालों को काला होने में मदद मिलती है. प्याज के रस से बाल तेजी से बढ़ते भी हैं.
  • रोजाना सफेद बालों को चायपत्ती के पानी से धोया जा सकता है. चायपत्ती को पानी में डालकर उबाल लें. इस काले पानी को ठंडा करें और बालों को धोने के लिए इस्तेमाल करें. बालों को नेचुरल काला रंग मिलने लगता है.

क्या खाने पर काले होंगे सफेद बाल ( Foods For Dark Hair)

सफेद बालों को काला करने के लिए अपने खानपान में विटामिन ए, विटामिन बी, विटामिन डी और विटामिन ई से भरपूर फूड्स को शामिल करें. इसके अलावा कॉपर, जिंक, आयरन और मैग्नीशियम से भरपूर फूड्स खाएं जिससे बाल हेल्दी रहें. पोषक तत्वों की कमी से भी बाल सफेद हो सकते हैं इसीलिए पोषक तत्वों से भरपूर फूड्स खाएं ताकि सफेद बाल काले हो जाएं.

अस्वीकरण – इस खबर को सामान्य जानकारी के तौर पर लिखा गया है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें या चिकित्सक से परामर्श करें. न्यूज 24 किसी तरह का दावा नहीं करता है.

यह भी पढ़ें – Karwa Chauth Prompt: पति-पत्नी और चांद नजर आएंगे एक ही फ्रेम में, AI से तुरंत क्रिएट करें करवा चौथ की शानदार इमेजेस

First published on: Oct 09, 2025 12:39 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.