---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

बच्चे को प्ले स्कूल भेजने की सही उम्र क्या है? अक्सर लोग करते हैं गलती

Play School Perfect Age: अक्सर लोगों का सवाल रहता है कि छोटे बच्चों को कितनी उम्र में प्ले स्कूल में भेजना चाहिए? इस कंफ्यूजन के कारण कई माता-पिता बड़ी गलती कर बैठते हैं, जिसका असर बच्चें पर होता है. आइए जानते हैं कब हमें अपने बच्चों को प्ले स्कूल में भेजना चाहिए?

Author Written By: Azhar Naim Updated: Jan 20, 2026 14:45
Play School Age
बच्चों को कब प्ले स्कूल भेजना चाहिए?

Bacchon Ko Play School Mein Kab Admission Krwaye: आजकल ज्यादातर माता-पिता इस सवाल को लेकर कंफ्यूज रहते हैं कि बच्चे को प्ले स्कूल (Play School) में कब भेजना सही रहेगा. कई लोगों को लगता है कि जितनी जल्दी बच्चा स्कूल जाएगा, उतना ही जल्दी वह स्मार्ट और समझदार बन जाएगा. इसी सोच में कई बार माता-पिता बिना सोचे-समझे बच्चे को बहुत कम उम्र में स्कूल भेज देते हैं. लेकिन क्या सच में जल्दी स्कूल भेजने से बच्चा ज्यादा तेज बनता है? आइए जानते हैं इस सवाल के बारे में.

यह भी पढ़ें:बच्चों का दिमाग बढ़ाना है तो रोजाना कराएं हाथों की ये 5 एक्सराइज, एक्सपर्ट ने कहा ब्रेन पावर हो जाएगी बूस्ट

---विज्ञापन---

Play School शुरू करने की सही उम्र क्या है?

एक्सपर्ट्स कहते हैं, हर बच्चे की जरूरत और तैयारी अलग होती है. स्कूल भेजने का फैसला सिर्फ उम्र देखकर नहीं, बल्कि बच्चे की मानसिक और भावनात्मक तैयारी को समझकर ही लेना चाहिए. आमतौर पर ज्यादातर बच्चों के लिए 3 साल की उम्र प्ले स्कूल शुरू करने के लिए सबसे बेहतर मानी जाती है. इस उम्र तक बच्चा अपने माता-पिता से कुछ समय के लिए अलग रहना सीख जाता है, बोलना सीख लेता है और साथ ही, नए माहौल को अपनाने की ताकत भी विकसित होने लगती है. हालांकि, इस बात को भी समझें कि, यह जरूरी नहीं कि हर बच्चा बिल्कुल 3 साल की उम्र में ही तैयार हो. कुछ बच्चे 2.5 साल में ही आत्मविश्वासी और सामाजिक दिखने लगते हैं, जबकि कुछ बच्चों को 3.5 या 4 साल की उम्र में भी तैयार नहीं होते. इसलिए रिश्तेदारों या समाज के दबाव में आकर बच्चे को जल्दी स्कूल भेजना समझदारी नहीं है.

क्या जल्दी स्कूल भेजने से बच्चा ज्यादा स्मार्ट बनता है?

---विज्ञापन---

अर्ली स्कूलिंग (Early Schooling) का मतलब स्मार्ट बच्चा नहीं होता. बचपन में पढ़ाई से ज्यादा जरूरी है कि बच्चा खुले मन से खेले, कहानियां सुने और माता-पिता के साथ समय बिताए. यही एक्टिविटी बच्चे के दिमागी, भावनात्मक और सामाजिक विकास में सबसे बड़ी भूमिका निभाती हैं. अगर बच्चा भावनात्मक रूप से तैयार नहीं होता और उसे जबरदस्ती प्ले स्कूल भेज दिया जाता है, तो उसमें डर, रोना, एंग्जायटी जैसी समस्याएं हो सकती हैं. अगर बच्चा बहुत एक्टिव है, आपसे बात कर पाता है और दूसरों से भी कनेक्ट कर पाता है, तो 3 साल की उम्र में आप उसको प्ले स्कूल भेज सकते हैं.

हालांकि, इस बात को अच्छे से समझें लें कि, एक बच्चा तभी अच्छी तरह सीख पाता है, जब वह खुद को खुश और सुरक्षित महसूस करता है. इसलिए प्ले स्कूल भेजने का फैसला उम्र से ज्यादा बच्चे की तैयारी, खुशी और सेल्फ कॉन्फिडेंस को देखकर लेना चाहिए.

यह भी पढ़ें: बालों में जुएं आती कहां से हैं? यहां जानिए छुटकारा पाने के लिए किन चीजों का करें इस्तेमाल

अस्वीकरण – इस खबर को सामान्य जानकारी के तौर पर लिखा गया है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें या चिकित्सक से परामर्श करें. न्यूज24 किसी तरह का दावा नहीं करता है.

First published on: Jan 20, 2026 02:44 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.