Wardrobe Tips: क्या आपकी अलमारी हर बार खोलते ही बिखर जाती है? क्या कपड़े ढूंढना एक टास्क बन चुका है और बार-बार सेट करने के बावजूद सब कुछ उलझा हुआ लगता है? दरअसल, हम अनजाने में कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जो हमारी वॉर्डरोब को हमेशा अस्त-व्यस्त बनाए रखती हैं। लेकिन अगर आप चाहें तो छोटे-छोटे बदलावों से आप अलमारी को पूरी तरह से साफ, सलीकेदार और व्यवस्थित बना सकते हैं तो आइए जानते हैं कि आप कैसे अपनी वॉर्डरोब को सेट कर सकते हैं जिससे आपके कपड़े सेट और ऑर्गेनाइज रहें।
पुराने और टाइट कपड़े हटाएं
ऐसा कई बार हम ऐसे कपड़े भी अलमारी में रखे होते हैं जो अब हमें फिट नहीं आते या जिन्हें हम पहनना बंद कर चुके हैं। ये कपड़े न सिर्फ जगह घेरते हैं बल्कि जरूरत के कपड़ों को ढूंढना भी मुश्किल बना देते हैं। अगर आपके पास भी ऐसे कपड़े हैं तो समय-समय पर डिक्लटर करना जरूरी है।
ऑर्गेनाइ सिस्टम अपनाएं
जब अलमारी में कोई ऑर्गनाइजेशन व्यवस्था नहीं होती, जैसे कि कैटेगरी के हिसाब से कपड़े रखना या रोजमर्रा के कपड़े आगे रखना, तो चीजें जल्दी बिखर जाती हैं। अगर आप अपने कपड़ों को रोजाना सही और सिस्टमैटिक ढंग से रखें तो चीजें आसान हो सकती हैं।
गलत हैंगर का इस्तेमाल
कई लोग भारी जैकेट्स या कोट्स के लिए पतले प्लास्टिक हैंगर का इस्तेमाल करते हैं जिससे कपड़े नीचे गिरते हैं या बिगड़ जाते हैं। हर कपड़े के लिए सही हैंगर का इस्तेमाल करना बेहद जरूरी है ताकि कपड़े अपनी शेप में रहें और अलमारी सलीके में दिखे। इसलिए भारी कपड़ों के लिए अलग हैंगर बनाएं और हल्के कपड़ों के लिए अलग।
लिमिटेड वॉर्डरोब स्पेस
ऐसे बहुत से लोग हैं जिनकी अलमारी में कम जगह होती है और कपड़े ज़्यादा हैं तो बिखराव होना स्वाभाविक है। ऐसे में स्मार्ट स्टोरेज सॉल्यूशंस जैसे शेल्फ डिवाइडर्स, स्टोरेज बॉक्स या मल्टी-लेयर हैंगर मदद कर सकते हैं। ऐसा करने से कम जगह में ज्यादा चीजें आ सकती हैं।
गलत तरीके से फोल्ड किए गए कपड़े
कई बार गलत तरीके से कपड़ों को फोल्ड करने से चीजें खराब हो जाती हैं जिससे अलमारी अस्त-व्यस्त दिखने लगती है। फोल्डिंग की सही तकनीक अपनाकर और कैटेगरी के हिसाब से उन्हें सजाकर आप जगह भी बचा सकते हैं और अलमारी को साफ भी रख सकते हैं।
ये भी पढ़ें-Travel Tips: पहली बार सोलो ट्रिप पर जा रहे हैं? तो इन 10 बातों को नजरअंदाज न करें