---विज्ञापन---

साल की आखिरी ट्रिप को बनाएं शानदार, दिसंबर में इन 3 जगहों पर मनाएं छुट्टियां

Visit Places In December: भारत में दिसंबर महीने में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहें मिल गई हैं। ये खूबसूरत स्थान कई फेमस कारणों से जाने जाते हैं।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 27, 2023 14:55
Share :
दिसंबर की छुट्टियां
दिसंबर की छुट्टियां

Visit Places in December: सर्दियां करीब हैं और अब समय आ गया है कि हम अपना सामान पैक करें और ठंड को महसूस करने के लिए बाहर निकलें। दिसंबर वह महीना है, जब ठंड थोड़ी ज्यादा पड़ती है। इस समय में कई जगहों पर घूमकर उनकी सुदंरता को देखा जा सकता है। भारत में दिसंबर महीने में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहें मिल गई हैं। ये खूबसूरत स्थान कई फेमस कारणों से जाने जाते हैं और कोई भी यह बेहतरीन मौका नहीं छोड़ना चाहेंगा।

दिसंबर के महीने में आप उत्तराखंड के सुंदर स्की रिसॉर्ट में अपनी छुट्टियों का आनंद ले सकते हैं। इसके लिए औली एक बेस्ट ऑप्सन है। आप वहां खूबसूरत बर्फबारी का मजा ले सकते हैं। इस जगह का स्नोफॉल देखने लायक होता है। औली में स्कीइंग का आनंद लेने के लिए सर्दी का मौसम सबसे अच्छा होता है। ऐसा माना जाता है, औली में सबसे खूबसूरत औली झील है। यह समुद्र तल से 2800 मीटर की ऊंचाई पर है और दुनिया की सबसे ऊंची झील है। सर्दियों में, जब यह पूरी तरह से जम जाता है और झील के चारों ओर बर्फ फैल जाती है जो की देखने में बहुत सुंदर लगती है।

---विज्ञापन---

हिमाचल प्रदेश (धर्मशाला)

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में मौजूद धर्मशाला एक काफी खूबसुरत जगह है, यह घूमने वालों का एक पसंदीदा जगह है। अगर आपको बर्फ के स्थानों का पता लगाना और इसके साथ खेलना भी पसंद है तो यह शहर का दौरा करने का सबसे अच्छा समय है क्योंकि दिसंबर में धर्मशाला में तापमान काफी हद तक गिर जाता है। सर्दियों के महीनों के दौरान, पूरा क्षेत्र बर्फ की मोटी चादर से ढका रहता है। आप यहां स्कीइंग और पैराग्लाइडिंग जैसी कई चीजों का आनंद ले सकते हैं। वहीं धर्मशाला में कई सुदंर झील, झरने और सुदंर मठ, मंदिर, पुराने किले दिखने को मिलते हैं।

---विज्ञापन---

राजस्थान (उदयपुर)

कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो सर्दियों में राजस्थान के उदयपुर आपके लिए सबसे खास हो सकती है। उदयपुर में वैसे तो हर जगह खास हैं, जहां टूरिस्ट जाते भी हैं और अपना क्वालिटि टाइम स्पेंड करते हैं और यहां की विरासत और प्रकृति (नेचर) को निहारते हैं। उदयपुर एक खूबसूरत जगह है, जो ‘झीलों का शहर’ के रूप में भी जाना जाता है। इसके अलावा भी यहां के किले और महल अपनी बेहतरीन वास्तुकला और ऐतिहासिक धरोहर के लिए जाने जाते हैं। झीलों की नगरी उदयपुर को हाल ही में दुनिया के दूसरे सबसे पसंदीदा शहर का खिताब मिला है। यहां बर्फबारी को छोड़कर बाकी वह सब कुछ है जिसे व्यक्ति अपने लिए चाहता है। वहां उदयपुर का शानदार सिटी पैलेस जो राजस्थान का सबसे बड़ा महल है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Oct 27, 2023 02:24 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें