---विज्ञापन---

New Year 2025 Wishes: फैमिली और फ्रेंड्स को इन मैसेज से भेजें विशेज, नया साल बन जाएगा खास

2025 New Year Wishes: 31 दिसंबर को रात 12 बजे से ही हमें हमारे दोस्तों और परिवार वालों की तरफ से नए साल की शुभकामना मैसेज आने लगेंगे। ऐसे में खास लोगों को यूनिक मैसेज भेजना जरूरी है। यहां हम आपके लिए कुछ ऐसे ही मैसेज लेकर आए हैं।

Edited By : Ankita Pandey | Updated: Dec 30, 2024 23:11
Share :

2025 New Year Wishes: नए साल में आने के केवल कुछ दिन ही बाकी है। हर साल हमें इस बहुत से ऐसे मैसेज आते हैं, जो नए साल की बधाइयां देते हैं। इस बार भी 31 दिसंबर को रात 12 बजे से ही हमें हमारे दोस्तों और परिवार वालों की तरफ से नए साल की शुभकामना मैसेज आने लगेंगे। इनमें से कुछ मैसेज बहुत खास और यूनिक होते हैं। अगर आप भी अपने खास लोगों को इस नए साल पर खास मैसेज देना चाहते हैं तो हम आपके लिए कुछ खास न्यू ईयर विश के ऑप्शन लेकर आए हैं। यहां हम आपको बताएंगे कि आप अपने न्यू ईयर मैसेज में पर्सनल टच कैसे दे सकते हैं। आइए इसके बारे में जानते हैं।

---विज्ञापन---

नए साल की शुभकामनाएं

कहते हैं न कि अगर साल की शुरुआत सकारात्मक हो तो पूरा साल अच्छा जाता है। ऐसे में आप अगर आपने खास दोस्तों परिवार वालों को खास और यूनिक मैसेज देते हैं तो उनके लिए ये काफी स्पेशल हो सकता है। आज के डिजिटल जगत में कार्ड और पोस्ट के बजाय लोग वॉट्सऐप मैसेज और वीडियो मैसेज के जरिए नए साल की शुभकामनाएं देते हैं। ऐसे में अगर आप पर्सनलाइज्ड मैसेज  देते हैं तो ये बहुत खास होगा। इसके अलावा आप किसी खास कोट के जरिए भी लोगों को न्यू ईयर की बधाई दे सकते हैं।

---विज्ञापन---

नए साल के खास मैसेज

उम्मीद है कि बीता हुआ साल आपके लिए बहुत खास रहा होगा।  हमारी यही कामना है कि आने वाला साल भी आपके लिए अविश्वसनीय हो और आपको आपके सपनों के और करीब लाए और आपके जीवन को खुशियों से भर दें।

नए साल की शुभकामनाएं और बेहतर जीवन के लिए एक और मौका- ओपरा विनफ्रे।

नए साल की नई सुबह आपके जीवन में नई रोशनी लाए, ईश्वर आपको और ज्यादा कामयाब बनाएं। ढेर सारी शुभकामनाओं के साथ, आपको नया साल 2025 मुबारक हो।

पुरानी खूबसूरत यादों के साथ नए साल का स्वागत करें । ये साल आपके लिए ढेर सारी सफलता, आनंद और समृद्धि लेकर आए। हैप्पी न्यू ईयर।

सूर्य संवेदना पुष्पे, दीप्ति कारुण्यगंधने।
लब्ध्वा शुभं नववर्षेऽस्मिन् कुर्यात्सर्वस्य मंगलम्॥

दीर्घयियरोग्ययस्तु। सुयशः भवतु। विजयः भवतु।। नववर्ष 2025 शुभेच्छा।

ब्रह्मध्वज नमस्तेऽस्तु सर्वाभीष्टफलप्रद। प्राप्तेऽस्मिन् संवत्सरे नित्यं मद्गृहे मङ्गलं कुरु॥

अवतु प्रीणातु च त्वां भक्तवत्सलः ईश्वरः। नववर्षशुभकामनाः

यह भी पढ़ें – New Year 2025 में कर रहे हैं पहाड़ों पर घूमने की प्लानिंग; जरूर चेक कर लें वेदर फोरकास्ट

HISTORY

Edited By

Ankita Pandey

First published on: Dec 30, 2024 11:11 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें