---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Diwali 2025: दिवाली पर इस तरह बनाएं फूलों की रंगोली, घर की चौखट से लेकर आंगन तक महक उठेगा हर कोना

Diwali Rangoli Ideas: दिवाली पर कई ऐसे लोग हैं जो अपने घर में सुंदर सी रंगोली बनाते हैं. साथ ही रंगों और फूलों से अपने घर को सजाते हैं. अगर आप भी इन्हीं में से हैं और अपने घर की चौखट या आंगन में रंगोली बनाने का सोच रहे हैं, तो आइए देखते हैं ट्रेंडिंग रंगोली डिज़ाइन जिन्हें आप इस बार बना सकते हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Oct 11, 2025 19:54
rangoli design
रंगीन फ्लोर डिजाइन्स से बदलें चौखट. Image Source Social Media

Diwali Trending Rangoli Ideas: दिवाली का त्योहार न सिर्फ रोशनी और मिठाइयों का, बल्कि रचनात्मकता और सजावट का भी प्रतीक होता है. इस मौके पर रंगोली बनाना एक ऐसी परंपरा है, जो हर घर की खूबसूरती में चार चांद लगा देती है. कई लोग रंग-बिरंगे रंगों, फूलों और दीयों से अपने आंगन, दरवाजे या घर की चौखट को सजाते हैं. अगर आप भी इस दिवाली कुछ खास और सुंदर रंगोली डिजाइन्स बनाने की सोच रहे हैं, तो यहां हम आपके लिए लाए हैं कुछ ट्रेंडिंग और (Trending Rangoli Design) आसान रंगोली डिजाइन आइडियाज जिन्हें आप कम समय और साधारण सामग्री से भी आसानी से बना सकते हैं.

दिवाली रंगोली डिजाइन | Diwali Rangoli Design

उरली फूल रंगोली

अगर आप इस दिवाली कुछ सौम्य और सुंदर रंगोली बनाने का सोच रहे हैं, तो आप इस तरह की रंगोली बना सकते हैं, जिसमें उरली बाउल (Urli Bowl) की मदद से रंगोली की सुंदरता और भी बढ़ाई जा सकती है.

गेंदे और गुलाब से रंगोली

दिवाली पर आप गुलाब और गेंदे के फूलों की मदद से रंगोली बना सकते हैं. यह एक अलग तरह की डिज़ाइन है, जिसे आप अपनाकर अपने आंगन और चौखट को अनोखे तरीके से सजा सकते हैं.

ये भी पढ़ें- दीवाली में चाहते हैं बर्तनों को चमकाना? अपनाएं ये ट्रिंक, आ जाएगी गजब की शाइन

दियों से लगाएं रंगोली में रौनक

अगर आप चाहें तो इस तरह की रंगोली को घर के किसी भी कोने में बना सकते हैं. इसके साथ ही रंगोली में रौनक लाने के लिए आप दीयों का उपयोग कर सकते हैं. इससे आपकी रंगोली बेहद सुंदर लगेगी.

रंगीन रंगोली

आप घर की चौखट पर बड़ी सी फूल के आकार की रंगोली बना सकते हैं, जो बहुत ही सुंदर लगती है. साथ ही अलग-अलग रंगों के फूल इसमें और भी रौनक भर देते हैं, जो दिवाली की सजावट के लिए एकदम बेहतरीन विकल्प है.

राम नाम की रंगोली

अगर आप कुछ अलग रंगोली बनाना चाहते हैं, तो इसके लिए आप थाल में फूलों से “राम” नाम की रंगोली बना सकते हैं. यह बहुत ही सुंदर और विशेष लगती है और आपकी दिवाली में भक्तिभाव और रौनक दोनों ले आती है.

ये भी पढ़ें- घर में इस तरह बनाएं Cleaning Liquid, दिवाली पर चमक जाएगा आपका आशियाना

First published on: Oct 11, 2025 07:54 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.