Tandoori Coffee Recipe: चाय लवर्स की तरह कॉफी लवर्स की भी लाइन लगी हुई है। दिन हो या रात इनके लिए कॉफी का सेवन करना एक बूस्टर की तरह है। हर दिन की शुरुआत कॉफी (Coffee Recipe) के बिना करना मुश्किल ही नहीं नामुमकीन है। अगर आप भी कुछ इस तरह के कॉफी लवर हैं और अलग-अलग तरह की रेसिपी (Hot Drink Recipes) चखना पसंद करते हैं तो आपके लिए ये स्पेशल कॉफी रेसिपी काम की हो सकती है।
तंदूरी चाय (Tandoori Chai) की तरह स्मॉक्ड कॉफी (Smoked Coffee Recipe) यानी तंदूरी कॉफी भी इन दिनों लोगों के बीच चर्चित है। इसे बनाने के लिए जरूरी नहीं कि आपके पास तंदूर हो, आप चाहें तो कुछ रेसिपी और टिप्स को फॉलो कर घर पर ही तंदूरी कॉफी तैयार कर सकते हैं। आइए आपको कुछ मिनटों में तैयार हो जाने वाली तंदूरी कॉफी की रेसिपी के बारे में बताते हैं।
Tandoori Coffee Ingredients in Hindi
- दूध
- कॉफी पाउडर
- हेज़लनट पाउडर
- चॉकलेट पाउडर
- चॉकलेट चिप्स
- कुल्हड़
- चीनी
Tandoori Coffee Recipe in Hindi
- सबसे पहले एक छोटा ग्राइंडर लें।
- इसमें कॉफी, चीनी और थोड़ा गर्म पानी डालें।
- एक मलाईदार झाग बनने तक इसे एक साथ ब्लेंड करें।
- एक बार हो जाने पर इसमें चॉकलेट या हेज़लनट पाउडर भी डाल दें।
- इसे एक फिर ब्लेंड कर लें।
- इसके बाद पैन में दूध उबाल लें।
- इसमें ब्लेंडेड की गई कॉफी को डालकर उबाल लें।
- अब एक कुल्हड़ लेकर उसे गैस पर रखें और भून लें।
- इसके बाद उबली हुई कॉफी को इसमें डाल दें।
- इस तरह से तंदूरी कॉफी बिना तूंदर के घर में ही बन जाएगी।
इस तंदूरी कॉफी में आप हेज़लनट पाउडर या कॉफी पाउडर या फिर अपनी पसंदीदा कोई भी टॉपिंग डाल सकते हैं। अगर आप कॉफी को अधिक स्वादिष्ट और चॉकलेटी बनाना चाहते हैं तो इसमें चॉकलेट या चॉको चिप्स भी डाल सकते हैं।