---विज्ञापन---

ऑफिस में अपने लुक से जीतना चाहती हैं हर किसी का दिल? तो अपनाएं ये स्टाइलिश फॉर्मल लुक

Stylish Formal Look: आजकल हर फैशन तेजी से ट्रेंड कर रहा है, हम किसी भी इवेंट में जाते है तो हम उस हिसाब से ड्रेस को पहनते हैं। वो कहते हैं ना कपड़े हमेशा जगह के हिसाब से ही पहनना चाहिए क्योंकि आपके कपड़े ही आपकी पर्सनेलिटी को दिखाते हैं। आप कपड़ों से कॉन्फिडेंस महसूस […]

Edited By : Niharika Gupta | Updated: Aug 25, 2023 12:15
Share :
Stylish Formal Look
Stylish Formal Look

Stylish Formal Look: आजकल हर फैशन तेजी से ट्रेंड कर रहा है, हम किसी भी इवेंट में जाते है तो हम उस हिसाब से ड्रेस को पहनते हैं। वो कहते हैं ना कपड़े हमेशा जगह के हिसाब से ही पहनना चाहिए क्योंकि आपके कपड़े ही आपकी पर्सनेलिटी को दिखाते हैं। आप कपड़ों से कॉन्फिडेंस महसूस करते हैं। चाहे घर में कोई फंक्शन हो या फिर ऑफिस की मीटिंग, आप दोनों जगह एक जैसे आउटफिट नहीं पहन सकते हैं।

अगर बात करें ऑफिस जाने की हम अकसर परेशान रहते है अपने कपड़ों को लेकर हमारे मन में सबसे पहले सवाल आता है क्या पहनू? बात करें लड़कियां की तो वे अकसर इन चीजों को लेकर परेशान रहती हैं। अगर आप रोजाना ऑफिस जाती है तो खुद को स्मार्ट दिखाने के लिए आप कई तरह के लुक्स को ट्राई करती होंगी। ऐसे में आप ट्रेंडी आउटफिट्स से लेकर फैशन स्टाइल में आप अलग-अलग तरह की वैरायटी लाने की कोशिश करती हैं। अब इन चीजों को लेकर आपको परेशान होनी की जरूरत नहीं है, लेकिन आज हम आपको ऐसे टिप्स बताएंगे जिसके लिए ऑफिस लुक में आप क्लासी और स्मार्ट दिखेंगे।

---विज्ञापन---

ब्लेजर का लुक

ऑफिस में अगर आप किसी बिजनेस मीटिंग के लिए जा रही हैं तो ब्लेजर जरूर पहनें। ब्लेजर पहनते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि इसका साइज एकदम परफेक्ट होना चाहिए। अगर ढीला होगा तो देखने में अच्छा लगेगा, वहीं अगर ये फिट होगा खुद को देख के अच्छा महसूस करेंगे।

Janhvi Kapoor in Rs 3 lakh black blazer and pants with corset top gives a lesson in power dressing - India Today

---विज्ञापन---

फॉर्मल ड्रेस

लड़कियों की बात करें तो अगर आप फॉर्मल लुक में कुछ अलग सा ट्राई करना चाहती हैं तो इस तरह की ड्रेस कैरी कर सकती हैं। ये देखने में भी काफी सिंपल एंड डिसेंट लुक में आएगी। लगती है।

Pin on Rakul Preet Singh

हेयर स्टाइल

लुक को कंप्लीट करने में आपकी हेयर स्टाइल का काफी अहम रोल होता है। आप किसी और को फॉलो करने की बजाए इस बात पर ध्यान दें कि आप पर कैसी हेयर स्टाइल अच्छी लगती है। अपने आउटफिट के हिसाब से इसे बदलती रहें।

Kareena Kapoor Khan's suave cop makes her appearance for Angrezi Medium

 

अलग दिखने के लिए

अगर आप अपना लुक कुछ अलग करना चाहती हैं तो चेंज के लिए पिंक और बैंगनी जैसे रंगों को भी ट्राई किया जा सकता है। ये देखने में काफी अच्छे लगेगा और ये ज्यादा ब्राइट कलर भी नहीं होते हैं।

Priyanka Chopra takes power dressing to new heights

ट्रेंडी ज्वेलरी

Bhumi Pednekar Aces The Glossy Makeup Look. See Pics

लुक को और अट्रैक्टिव करने के लिए अपने फॉर्मल लुक के साथ आप ट्रेंडी ज्वेलरी ही कैरी करें। बस इसे कैरी करते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि ये ज्यादा हैवी ना हो।

 

 

HISTORY

Edited By

Niharika Gupta

First published on: Aug 25, 2023 12:15 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें