Stylish Formal Look: आजकल हर फैशन तेजी से ट्रेंड कर रहा है, हम किसी भी इवेंट में जाते है तो हम उस हिसाब से ड्रेस को पहनते हैं। वो कहते हैं ना कपड़े हमेशा जगह के हिसाब से ही पहनना चाहिए क्योंकि आपके कपड़े ही आपकी पर्सनेलिटी को दिखाते हैं। आप कपड़ों से कॉन्फिडेंस महसूस करते हैं। चाहे घर में कोई फंक्शन हो या फिर ऑफिस की मीटिंग, आप दोनों जगह एक जैसे आउटफिट नहीं पहन सकते हैं।
अगर बात करें ऑफिस जाने की हम अकसर परेशान रहते है अपने कपड़ों को लेकर हमारे मन में सबसे पहले सवाल आता है क्या पहनू? बात करें लड़कियां की तो वे अकसर इन चीजों को लेकर परेशान रहती हैं। अगर आप रोजाना ऑफिस जाती है तो खुद को स्मार्ट दिखाने के लिए आप कई तरह के लुक्स को ट्राई करती होंगी। ऐसे में आप ट्रेंडी आउटफिट्स से लेकर फैशन स्टाइल में आप अलग-अलग तरह की वैरायटी लाने की कोशिश करती हैं। अब इन चीजों को लेकर आपको परेशान होनी की जरूरत नहीं है, लेकिन आज हम आपको ऐसे टिप्स बताएंगे जिसके लिए ऑफिस लुक में आप क्लासी और स्मार्ट दिखेंगे।
ब्लेजर का लुक
ऑफिस में अगर आप किसी बिजनेस मीटिंग के लिए जा रही हैं तो ब्लेजर जरूर पहनें। ब्लेजर पहनते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि इसका साइज एकदम परफेक्ट होना चाहिए। अगर ढीला होगा तो देखने में अच्छा लगेगा, वहीं अगर ये फिट होगा खुद को देख के अच्छा महसूस करेंगे।
फॉर्मल ड्रेस
लड़कियों की बात करें तो अगर आप फॉर्मल लुक में कुछ अलग सा ट्राई करना चाहती हैं तो इस तरह की ड्रेस कैरी कर सकती हैं। ये देखने में भी काफी सिंपल एंड डिसेंट लुक में आएगी। लगती है।
हेयर स्टाइल
लुक को कंप्लीट करने में आपकी हेयर स्टाइल का काफी अहम रोल होता है। आप किसी और को फॉलो करने की बजाए इस बात पर ध्यान दें कि आप पर कैसी हेयर स्टाइल अच्छी लगती है। अपने आउटफिट के हिसाब से इसे बदलती रहें।
अलग दिखने के लिए
अगर आप अपना लुक कुछ अलग करना चाहती हैं तो चेंज के लिए पिंक और बैंगनी जैसे रंगों को भी ट्राई किया जा सकता है। ये देखने में काफी अच्छे लगेगा और ये ज्यादा ब्राइट कलर भी नहीं होते हैं।
ट्रेंडी ज्वेलरी
लुक को और अट्रैक्टिव करने के लिए अपने फॉर्मल लुक के साथ आप ट्रेंडी ज्वेलरी ही कैरी करें। बस इसे कैरी करते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि ये ज्यादा हैवी ना हो।