How To Make Methi Papdi: अगर आपको ब्रेकफास्ट से लेकर स्नैक में कुछ चपपटा खाने की क्रेविंग हो रही है तो आज हम आपके लिए मेथी पापड़ी बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। मेथी पापड़ी स्वाद में चटपटी और कुरकुरी लगती हैं।
इसको बनाना भी बहुत ही आसान होता है। इसको आप एक बार बनाकर कम से कम दिनों तक एयर टाइट कंटेनर में स्टोर करके खा सकते हैं। ये गर्मागर्म चाय, कैचप या चटनी के साथ बेहद स्वादिष्ट लगती हैं, तो चलिए जानते हैं मेथी पापड़ी (How To Make Methi Papdi) बनाने की विधि-
---विज्ञापन---
मेथी पापड़ी बनाने की आवश्यक सामग्री-
- 1 बड़ा चम्मच कसूरी मेथी
- 150 ग्राम मैदा
- अदरक
- 5-6 हरी मिर्च
- 1 छोटा चम्मच अजवायन
- 1/4 चम्मच मीठा सोडा
- 200 ग्राम बेसन
- स्वादानुसार नमक
मेथी पापड़ी कैसे बनाएं? (How To Make Methi Papdi)
- मेथी पापड़ी बनाने के लिए आप सबसे पहले एक बाउल में बेसन और मैद डालें।
- फिर आप इसमें कसूरी मेथी, नमक और अजवायन डालें।
- इसके बाद आप मोयन के लिए एक बड़ा चम्मच तेल निकाल लें।
- फिर आप इसमें सोडा डालें और इन सारी चीजों को अच्छे से मिलाकर आटा गूंथ लें।
- अगर आप चाहें तो इसमें अदरक, हरा धनिया और हरी मिर्च का पेस्ट भी डाल सकते हैं।
- फिर आप आटे की लोईयां बनाकर पूड़ी बेल लें।
- इसके बाद आप तैयार पूड़ियों को गर्म तेल में डालें।
- फिर आप इनको गोल्डन ब्राउन होने तक डीप फ्राई कर लें।
- अब आपकी चटपटी चटपटी मेथी पापड़ी बनकर तैयार हो चुकी है।
- फिर आप इसको गर्मागर्म चाय या कैचप के साथ स्वाद से खा सकते हैं।
---विज्ञापन---