---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Skin Care: महंगे प्रोडक्ट्स नहीं, जया किशोरी की स्किन का असली राज है ये घरेलू उपाय

आज के समय में हर कोई सुंदर और चमकती स्किन चाहता है, जिसके चलते लोग काफी उपाय आजमाते हैं। अगर आप भी इन्हीं लोगों में से हैं तो आइए जानते हैं फेमस कथावाचक जया किशोरी के ग्लोइंग त्वचा के राज के बारे में, जिसे आप भी रोजाना अपना सकते हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Jul 29, 2025 11:55

Skin Care: जया किशोरी को आपने एक न एक बार ज़रूर वीडियो में देखा होगा। उनकी खूबसूरती के चर्चे काफी प्रचलित हैं। इसके साथ ही ऐसे बहुत से लोग हैं जो उनकी जैसी ही सुंदरता चाहते हैं। लेकिन आजकल मार्केट में ऐसे कई प्रोडक्ट्स आ गए हैं जो बस कुछ ही देर के लिए त्वचा पर चमक देते हैं, उसके बाद चेहरा वैसा ही रूखा हो जाता है। अगर आप भी उन्हीं लोगों में से हैं जो स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए केमिकल प्रोडक्ट्स के भरोसे बैठे रहते हैं तो आइए जानते हैं जया किशोरी का ब्यूटी सीक्रेट जिसे वह रोजाना अपनाती हैं।

जया रोजाना लगाती हैं फेस मास्क

जया किशोरी ने एक पॉडकास्ट के दौरान अपनी निखरती, सुंदर त्वचा को लेकर बताया कि वह रोजाना बेसन, दही, हल्दी का मास्क सोने से पहले लगाती हैं, जिससे उनकी त्वचा इतनी ग्लोइंग और क्लियर, सुंदर दिखती है। इसके साथ ही जया किशोरी ने यह भी बताया कि उनके घर में इस मास्क को सभी लोग रोजाना इस्तेमाल करते हैं तो आइए जानते हैं कि इस मास्क को कैसे तैयार किया जा सकता है। इसके साथ ही आप इसको रोज़ाना किस तरह से लगा सकते हैं, ताकि आपकी त्वचा सुंदर और ग्लोइंग दिखे।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Skin Care: हरियाली तीज से पहले चेहरे पर आ गया पिंपल? मिनटों में करें गायब इस जबरदस्त तरीका से

मास्क बनाने का तरीका

जया किशोरी ने पॉडकास्ट के दौरान बताया कि इस मास्क को बनाने के लिए वह थोड़ा सा बेसन लेती हैं। इसके बाद इस बेसन में थोड़ा सा दही मिलाती हैं। आखिरी में इस मिश्रण में थोड़ी सी मात्रा में हल्दी डालती हैं। इसके बाद इसको अच्छे से मिलाकर पेस्ट तैयार करती हैं।

---विज्ञापन---

Image Source Freepik

इस तरह से लगाएं मास्क

जया मास्क लगाने से पहले अपने चेहरे को अच्छे से साफ करती हैं। इसके बाद रोजाना सोने से पहले इस मास्क को अपने चेहरे पर लगाती हैं। कम से कम 15-20 मिनट तक मास्क को छोड़ देती हैं। इसके बाद जब मास्क सूख जाता है तो ठंडे पानी से चेहरे को धो लेती हैं।

अगर आप भी जया किशोरी जैसी सुंदर और क्लियर स्किन चाहते हैं तो रोजाना इस मास्क को सोने से पहले लगा सकते हैं और ग्लोइंग तथा चमकदार त्वचा पा सकते हैं।

सामग्री के फायदे

  • अगर आप अपनी त्वचा पर बेसन का प्रयोग करते हैं तो यह गहराई से सफाई करता है और डेड स्किन सेल्स को हटाने में मदद करता है, जिससे चेहरा साफ और फ्रेश दिखता है।
  • दही में मौजूद लैक्टिक एसिड त्वचा को मुलायम बनाता है, दाग-धब्बों को हल्का करता है और त्वचा को नमी देता है। इसके साथ ही दही त्वचा की प्राकृतिक चमक को भी बढ़ाता है।
  • हल्दी में एंटीबैक्टीरियल और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो पिंपल्स और त्वचा पर होने वाली सूजन को कम करने में मदद करते हैं।

ये भी पढ़ें- Skin Care: आप भी पा सकती हैं तमन्ना भाटिया जैसी स्किन, बस अपनाएं ये आसान फेस मास्क रूटीन

 

 

 

 

First published on: Jul 29, 2025 11:54 AM

संबंधित खबरें