Skin Care: त्वचा का ध्यान आज के समय में लोगों के लिए काफी ज्यादा मुश्किल टास्क हो जाता है। रोजाना की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग अपनी स्किन का सही से ख्याल नहीं रख पाते हैं। जिसके चलते चेहरे पर कई सारी समस्याएं जैसे पिगमेंटेशन, पिंपल्स, डार्क स्पॉट्स, झुर्रियां आदि चीजें होने लगती हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा ही कुछ हो रहा है और आपने बहुत कुछ करने के बावजूद भी कोई फर्क महसूस नहीं किया है तो आइए जानते हैं एक्सपर्ट के अनुसार आप कैसे अपनी त्वचा का ध्यान रख सकते हैं और स्किन को यंग और ग्लोइंग बना सकते हैं। साथ ही झुर्रियों से छुटकारा पा सकते हैं।
एंटी-एजिंग फेस पैक
इस पैक को बनाना बेहद आसान है। इसके साथ ही इसको बनाने के लिए आपको ज्यादा प्रोडक्ट्स की भी जरूरत नहीं होगी। एंटी-एजिंग पैक को बनाने के लिए आपको फ्लैक्स सीड्स (अलसी के बीज) की जरूरत होगी, दूसरा नारियल का तेल, तीसरा 1 चम्मच चावल का आटा, चौथा दालचीनी, चुटकी भर हल्दी और विटामिन E कैप्सूल।
ये भी पढ़ें- Skin Care: बिना केमिकल्स के पाएं दमकती त्वचा, एक्सपर्ट्स ने बताए बॉलीवुड सीक्रेट्स
एंटी-एजिंग फेस पैक को बनाने के लिए
इस पैक को बनाने के लिए सबसे पहले आपको फ्लैक्स सीड्स का जेल बनाना होगा। इसके लिए आप 1 कप पानी लें। इस पानी को अच्छे से उबालें। इसके बाद इसमें दो चम्मच फ्लैक्स सीड्स डालें। इस तरह आपका यह जेल तैयार हो जाएगा। अब इस जेल को ठंडा होने के लिए रख दें। इसके बाद इसमें कुछ चीजें डालनी हैं सबसे पहले जेल में आधा चम्मच नारियल तेल डालें, फिर 1 चम्मच चावल का आटा, आधा चम्मच दालचीनी, आखिर में चुटकी भर हल्दी और विटामिन E कैप्सूल का तेल डालें।
कैसे लगाएं एंटी-एजिंग फेस पैक
इस पैक को लगाना बेहद आसान है। इसके लिए सबसे पहले आप फेस वॉश करें। इसके बाद चेहरे पर इस पैक को लगाएं। कम से कम इस पैक को अपनी त्वचा पर आधे घंटे के लिए छोड़ दें। फिर इसको अपने चेहरे से साफ कर लें। यह पैक स्किन से हटाना थोड़ा चिपचिपा हो सकता है। आखिर में ठंडे पानी से त्वचा को धो लें और अपना मनपसंद मॉइस्चराइजर लगाएं।
सामग्री फायदे
- फ्लैक्स सीड्स एंटी-ऑक्सीडेंट से भरपूर, त्वचा को टाइट और झुर्रियों से मुक्त करता है।
- चावल का आटा नेचुरल स्क्रब की तरह काम करता है, त्वचा की रंगत निखारता है।
- नारियल तेल मॉइस्चराइजर की तरह काम करता है, स्किन को नमी देता है और सॉफ्ट बनाता है।
- दालचीनी एंटी-बैक्टीरियल होती है, मुंहासों को कम करती है।
- हल्दी सूजन और दाग-धब्बों को कम करती है, नेचुरल ग्लो देती है।
- विटामिन E कैप्सूल स्किन को रिपेयर करता है, एजिंग साइन्स को कम करता है।
ये भी पढ़ें- Skin Care: ब्यूटी एक्सपर्ट भी करते हैं इस्तेमाल, जानिए 4 चीजों से बना ये ग्लोइंग स्किन स्क्रब