---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

कहीं आपका पार्टनर भी तो नहीं दे रहा धोखा? जानें कैसे लगाएं पता

ब्रेडक्रंबिंग रिश्तों में एक बड़ी समस्या है जो पार्टनर की इंट्रेस्ट में कमी के बारे में बताता है। इस वजह से कई बार आप काफी निराश भी फिल करने लगते हैं। इसके साथ ही ये आपके विश्वास को कमजोर बना देता है।

Author Edited By : Shivani Jha Updated: Apr 15, 2025 11:10
Relationship Tips
Relationship Tips

ब्रेडक्रंबिंग का मतलब है किसी को रोमांटिक या सामाजिक संदर्भ में बिना किसी लंबे समय तक चलने वाले रिश्ते को आगे बढ़ाने के इरादे से बहकाना। डेटिंग ऐप्स और सोशल मीडिया के आने पर आज के डेटिंगमें इस शब्द ने लोकप्रियता हासिल की है, जो अस्पष्ट बातचीत को सुविधाजनक बना सकता है। ब्रेडक्रंबिंग व्यक्तियों को भावनात्मक रूप से प्रभावित कर सकता है, जिससे भ्रम, हताशा और निराशा की भावनाएं पैदा हो सकती हैं। यह विश्वास को भी खत्म कर सकता है। रिश्तों में, ब्रेडक्रंब नुकसानदायक हो सकते हैं, क्योंकि ये दूरियां पैदा करते हैं और आपसी समझ और सम्मान की नींव को कमजोर करते हैं। ब्रेडक्रंबिंग व्यवहार के शुरुआती संकेतों को पहचानने से व्यक्तियों को अपनी भावनात्मक उथल-पुथल और मानसिक स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाने से बचा सकते हैं।

लास्ट टाइम में प्लान बनाना

ये एक क्लासिक ब्रेडक्रंबिंग संकेत है कि अक्सर बिना किसी उत्साह या कोशिशस के अंतिम समय में योजनाएं बनाई जाती हैं। इससे दूसरे व्यक्ति को बैकअप की तरह महसूस होता है। यह किसी खास शेड्यूल या भविष्य की योजनाओं के लिए नहीं बल्कि आपके मूड पर डिपेंड करता है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- गर्लफ्रेंड या पत्नी कभी नहीं छोड़ेगी आपका साथ, बस सीख लें रिलेशनशिप का ये धांसू रूल!

इन्कन्सीस्टेन्ट बेहेवियर पैटर्न्स

इन्कन्सीस्टेन्ट व्यवहार ब्रेडक्रंब की पहचान है। एक दिन तो व्यक्ति चौकस और स्नेही होता है और अगले दिन, वे दूर और अनुत्तरदायी हो जाते हैं। यो व्यवहार दूसरे व्यक्ति को अनुमान लगाने लिए प्रेरित करता है और ज्यादा निरंतर ध्यान की उम्मीद करता है। यह एक चालाकी पूर्ण रणनीति है जो भावनात्मक रूप से आपको चोट पहुंचा सकता है।

---विज्ञापन---

उनके काम शब्द से मेल नहीं खाते

जब किसी के शब्द और काम एक जैसे नहीं होते, तो यह खतरे की घंटी है। वे मिलने या फोन करने का वादा तो कर सकते हैं, लेकिन पूरा नहीं कर पाते। वे जो कहते और वह करते नहीं हैं, उसके बीच ये अंतर दूसरे व्यक्ति को निराश, भ्रमित और रिश्ते के भविष्य के बारे में अनिश्चित महसूस करा सकता है।

संदेश

कभी-कभार आने वाले संदेश इस बात का संकेत हो सकते हैं कि कोई व्यक्ति बिना किसी कोशिश के आप तक पहुंचता है। ये बीच-बीच में होने वाली बातचीत आपको जोड़े रखती है, लेकिन उनमें सार और विश्वसनीयता की कमी होती है, जिससे आप यह सोच कर हैरान रह जाते हैं कि क्या वे वास्तव में आप में रुचि रखते हैं या आपको सिर्फ एक ऑप्शन समझते हैं।

ये भी पढ़ें- इन 5 तरीकों से करें आपने प्यार का इजहार, नहीं रहेगी इनकार की गुंजाइश

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है। 

HISTORY

Edited By

Shivani Jha

First published on: Apr 15, 2025 11:10 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें