---विज्ञापन---

Relationship Tips: ‘बाबू’ को जलाने के लिए दूसरों से कर रहे हैं फ्लर्ट? कहीं पड़ न जाएं लेने के देने

Relationship Tips: अक्सर लोग अपने रिलेशनशिप को नमकीन बनाने के लिए पार्टनर के साथ थोड़ी नोक-झोक करते हैं। इसमें कई बार पार्टनर्स एक-दूसरे का पेशंस लेवल चेक करने के लिए किसी और से फ्लर्ट करते हैं। पर क्या आप जानते हैं एक नई रिसर्च के अनुसार पता लगाया गया है कि ऐसा करने से रिश्ता और भी ज्यादा खराब हो सकता है।

Edited By : Namrata Mohanty | Updated: Nov 24, 2024 14:54
Share :
Relationship Tips

Relationship Tips: एक रिलेशनशिप में दो लोगों के बीच रिश्ता खट्टा-मीठा होता है। खासकर तब, जब रिश्ता 2 प्रेमियों का हो। ऐसे रिश्ते में गहराई, मजबूती और जलन, हर चीज की जगह होती है। अक्सर पार्टनर्स अपने साथी को जलाने के लिए किसी और से फ्लर्ट करते हैं ताकि एक-दूसरे के प्रति पोजेसिवनेस देखी जा सके। हालांकि, यह एक प्रकार का पेशंस टेस्ट होता है, लेकिन जरूरी नहीं कि हर बार ऐसा करना मजाक हो। कई बार चीजें खराब भी हो सकती है। कई बार किसी और से फ्लर्ट करने से पार्टनर्स के बीच गलतफहमियां आ जाती हैं। ये मिसअंडर्स्टैंडिंग इतनी बढ़ जाती है, कि रिश्ता टूटने की कगार पर आ जाता है।

क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

रिलेशन एक्सपर्ट्स का मानना है कि जब हम किसी बाहरी व्यक्ति को ज्यादा अपने रिश्ते में या उससे ज्यादा नजदीकी बढ़ाते हैं, तो यह ईर्ष्या को तो बढ़ाता है, मगर साथ-साथ ऐसा करने से पार्टनर्स के बीच आकर्षण भी खत्म होने लगता है। खासतौर पर, तब जब आपका पार्टनर छेड़खानी का कोई रिस्पॉन्स नहीं देता है, तो निश्चित ही उसका आपसे आकर्षण खत्म होने लगा है।

---विज्ञापन---

फ्लर्ट करने के कुछ नुकसान

विश्वास की कमी

अगर पार्टनर किसी और के साथ फ्लर्ट करने की आदत कॉमन हो जाए, तो यह दूसरे साथी के लिए भी आम हो जाता है। हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, ऐसा लगातार करने से विश्वास कम होने लगता है, जो कि रिलेशनशिप के लिए किसी भी लिहाज से अच्छा नहीं होता है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- कोलन कैंसर की पहली स्टेज के शुरुआती संकेत क्या?

तनाव

पार्टनर को जलाने के लिए फ्लर्ट करना जलन के साथ-साथ तनाव को भी बढ़ा सकता है। इससे पार्टनर को लगता है कि आप उनसे खुश नहीं हैं। ऐसा करने से रिश्तों में और किसी एक पार्टनर में तनाव बढ़ सकता है।

Relationship Tips

रिश्ते का टूटना

मजाक में की जाने वाली यह फ्लर्टिंग अगर बहुत ज्यादा बढ़ जाती है, तो यह किसी भी रिश्ते को नुकसान पहुंचा सकती है। एक पार्टनर का इससे दिल टूट सकता है और वह रिश्ते में आगे बढ़ने का विचार कर सकता है। जैसे कि ब्रेकअप करके मूव ऑन करना या किसी नए साथी के साथ नया संबंध जोड़ना।

एक्सपर्ट्स की सलाह

रिलेशनशिप को हेल्दी और मजबूत बनाने के लिए लॉयल रहें और बहस करने से बचें। यदि आपको अपने पार्टनर को जलाने की आवश्यकता महसूस हो रही है, तो यह संकेत हो सकता है कि रिश्ते में कोई गहरी समस्या जगह बना चुकी है। ऐसे मुद्दों को सीधी बातचीत करके सुलझा लेना सही फैसला है।

ये भी पढ़ें- शरीर को हाइड्रेटेड करने के लिए क्या सिर्फ पानी पीना है जरूरी? 

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।

HISTORY

Edited By

Namrata Mohanty

First published on: Nov 24, 2024 02:54 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें