---विज्ञापन---

Rava Kachori Recipe: वीकेंड पर बनाना है कुछ खास? ट्राई करें रवा कचौड़ी की रेसिपी

Rava Kachori Recipe: वीकेंड पर ज्यादातर घरों में पूरा परिवार होता है और इस दिन को खास बनाने के लिए सभी कुछ न कुछ स्पेशल करते हैं। अगर आप वीकेंड पर कोई स्पेशल रेसिपी बनाना चाहते हैं तो रावा कचौड़ी ट्राई कर सकते हैं। आइए आपको आसानी से तैयार हो जाने वाली रवा कचौड़ी की […]

Edited By : Simran Singh | Updated: May 27, 2023 08:41
Share :
Rava kachori hebbars kitchen, Rava kachori ingredients, maida ki kachori, Rava kachori recipe ingredients, kachori recipe, सूजी की कचोरी कैसे बनती है

Rava Kachori Recipe: वीकेंड पर ज्यादातर घरों में पूरा परिवार होता है और इस दिन को खास बनाने के लिए सभी कुछ न कुछ स्पेशल करते हैं। अगर आप वीकेंड पर कोई स्पेशल रेसिपी बनाना चाहते हैं तो रावा कचौड़ी ट्राई कर सकते हैं। आइए आपको आसानी से तैयार हो जाने वाली रवा कचौड़ी की रेसिपी बताते हैं।

Rava Kachori Recipe Ingredients in Hindi

  • रवा या सूजी (1 कप)
  • हींग (1/4 चम्मच)
  • पानी (1 कप)
  • उबले हुए आलू (1/2 कप)
  • अमचूर पाउडर (1/4 चम्मच)
  • धनिया पाउडर (1/4 चम्मच)
  • जीरा (1/4 चम्मच )
  • अजवाइन (1/2 चम्मच)
  • लाल मिर्च पाउडर (1/4 चम्मच)
  • तेल (तलने के लिए)
  • नमक (स्वादानुसार)

Rava Kachori Recipe in Hindi

  1. रवा कचौड़ी बनाने के लिए गैस पर एक कढ़ाही रखें और उसमें तेल डालकर गर्म कर लें।
  2. इसके बाद कढ़ाही में अजवाइन और हींग को डालकर चटकने दें।
  3. इसके बाद रवा यानी सूजी भी डालकर मध्यम आंच पर चलाते हुए भूनें।
  4. इसका रंग जब हल्का गुलाबी होने लगे तो गैस बंद कर दें।
  5. अब इसमें 1 कप गर्म पानी और स्वादानुसार नमक डालकर सॉफ्ट आटा गूंथ लें।
  6. इसके बाद रवा कचौड़ी की स्टफिंग बनाने के लिए फिर से गैस पर दूसरी कढ़ाही रखें।
  7. इसमें 2 बड़ा चम्मच तेल डालकर गर्म करें और 1/4 चम्मच जीरा चटकने दें।
  8. इसके बाद इसमें अजवाइन, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर और अमचूर पाउडर डालें।
  9. साथ में स्वादानुसार नमक भी मिलाकर सभी को हल्का-हल्का भून लें।
  10. इसमें उबले हुए आलू को अच्छी तरह से मैश करके डालें औरर 4 मिनट तक पका लें।

कचौड़ी तैयार करने के लिए आटे की छोटी-छोटी लोई तैयार कर लें। इसके बाद पूड़ी के आकार में बेलकर स्टफिंग को इसमें भरें। अच्छी तरह से बेल लें, ध्यान रहे कि ये फटे नहीं। इसके बाद गैस पर एक कढ़ाही रखें और उसमें कचौड़ी तलने जितना तेल डालें। सभी स्टफिंग वाली कचौड़ियों को एक-एक करके तल लें। इस तरह से कचौड़ी बनकर तैयार हो जाएगी। आप चटनी या आलू की सब्जी के साथ सर्व कर सकते हैं।

First published on: May 27, 2023 08:41 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें