---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Raksha Bandhan Trending Rakhi: क्या हर साल वही पुरानी राखी? इस बार ट्राय करें ये वायरल राखीयां

रक्षाबंधन आने से कुछ दिन पहले ही घरों में तैयारियां शुरू हो जाती हैं। इस त्योहार में जितना मुश्किल गिफ्ट का चयन करना होता है, उतना ही कठिन हो जाता है एक सुंदर और खास राखी चुनना। अगर आप भी इस बार कोई अलग और खास राखी बांधने का सोच रही हैं तो आइए जानते हैं कुछ बेहतरीन राखियों के विकल्प के बारे में।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Jul 15, 2025 15:46

Raksha Bandhan Trending Rakhi: हर साल एक जैसी डिजाइन वाली राखियां बांधना अब थोड़ा पुराना हो गया है। कई लोग ऐसे हैं जो हर साल एक जैसी राखियां देकर बोर हो चुके हैं। अगर आप भी उन्हीं में से हैं और इस बार अपने भाई के लिए कुछ अलग और खास करना चाहती हैं तो रक्षाबंधन 2025 आपके लिए एक बेहतरीन मौका हो सकता है। आप चाहें तो इस बार कुछ नया, अनोखा और प्यार भरा करके अपने रिश्ते में भी नया रंग भर सकती हैं तो आइए जानते हैं कुछ खूबसूरत और ट्रेंडिंग राखियों के ऑप्शन जिनसे आप अपने भाई की कलाई को सजा सकती हैं और उसके चेहरे पर मुस्कान ला सकती हैं।

नाम वाली राखी

---विज्ञापन---

अगर आप इस बार कुछ पर्सनल और स्पेशल करना चाहती हैं तो भाई के नाम की कस्टमाइज़्ड राखी एक बेहतरीन विकल्प हो सकती है। यह देखने में सुंदर लगती है और इसमें एक व्यक्तिगत जुड़ाव भी महसूस होता है।

तस्वीर वाली राखी

अगर आप हर साल की बोरिंग डिज़ाइनों से ऊब चुकी हैं तो अपने भाई की तस्वीर वाली राखी बनवाएं। यह एक कस्टमाइज्ड गिफ्ट की तरह है जो भाई को भावुक कर सकती है और राखी को यादगार बना देती है।

---विज्ञापन---

नजर वाली राखी

कई बार ऐसा लगता है कि भाई-बहन के रिश्ते को किसी की नजर लग गई है। ऐसे में एक खूबसूरत नजर वाली राखी उसे बुरी नजर से बचाने का प्रतीक बन सकती है। यह राखी देखने में भी स्टाइलिश होती है और उसका प्रतीकात्मक महत्व भी होता है।

चांदी की राखी

धागे वाली पारंपरिक राखियों का चलन अब थोड़ा पुराना हो चुका है। यदि आपका बजट थोड़ा अधिक है, तो इस बार भाई के लिए एक चांदी की राखी लें। यह टिकाऊ भी होती है और भाई को हमेशा की याद दिलाती है।

ब्रेसलेट स्टाइल राखी

आजकल बाजार में कई तरह की ट्रेंडी राखियां मिल रही हैं। इन्हीं में एक है ब्रेसलेट स्टाइल राखी। यह दिखने में स्टाइलिश होती है और भाई इसे लंबे समय तक पहन सकता है।

ये भी पढ़ें- Long Distance Raksha Bandhan: इन तरीकों से रक्षाबंधन पर दूर रहकर भी बढ़ेगा भाई-बहन का प्यार

First published on: Jul 15, 2025 03:46 PM

संबंधित खबरें