---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Raksha Bandhan: इस रक्षाबंधन दिखें सबसे अलग, बस जोड़ लें ये 4 ब्रेसलेट डिजाइन अपनी लिस्ट में

रक्षाबंधन की तैयारी हर घर में जोरों पर है। अगर आप भी फैशन में आगे रहना चाहती हैं और इस राखी अपने लुक का जलवा बिखेरना चाहती हैं तो आइए जानते हैं कुछ ऐसे ट्रेंडिंग और मॉडर्न लुक वाले ब्रेसलेट डिजाइनों के बारे में जिन्हें आप अपनी लिस्ट में शामिल कर सकती हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Aug 9, 2025 07:06

Raksha Bandhan: रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के प्यार, विश्वास और रिश्तों की मिठास का प्रतीक है। इस साल रक्षाबंधन 9 अगस्त 2025 को मनाया जा रहा है, यानी कि आज। अगर आपने अभी तक अपने आउटफिट से मैच करता हुआ कोई स्टाइलिश ब्रेसलेट या राखी नहीं खरीदी है, तो चिंता करने की जरूरत नहीं है। हम आपके लिए कुछ बेहतरीन और ट्रेंडी विकल्प लेकर आए हैं जिन्हें आप राखी के दिन पहन सकती हैं या मार्केट से खरीद सकती हैं। आइए जानते हैं कुछ ट्रेंडिंग फैशन ब्रेसलेट डिजाइनों के बारे में।

ये भी पढ़ें- राखी सेलेक्ट करने से पहले चुनें Mehndi Design, हाथों में रचेगा नया लुक

---विज्ञापन---

फिंगर रिंग ब्रेसलेट

Image Source pinterest

यह एक यूनिक और ट्रेंडी ऑप्शन है जिसमें अंगूठी और कलाई का ब्रेसलेट एक साथ जुड़ा होता है। यह एथनिक और वेस्टर्न दोनों लुक के साथ शानदार लगता है। अगर आप कुछ अलग और फैशनेबल पहनना चाहती हैं, तो यह विकल्प आपके लिए सबसे बेहतरीन रहेगा।

ब्रेसलेट-बैंगल सेट

Image Source pinterest

यह सेट पारंपरिक और मॉडर्न स्टाइल का खूबसूरत मेल होता है। यह आपके हाथों को भरपूर खूबसूरती देता है और त्योहार के लुक को और भी आकर्षक बना देता है। अगर आप ट्रेडिशनल लुक में मॉडर्न टच चाहती हैं, तो यह बेस्ट ऑप्शन है।

---विज्ञापन---

सिंपल पैटर्न ब्रेसलेट

Image Source pinterest

अगर आप सादगी में सुंदरता तलाशती हैं, तो सिंपल डिज़ाइन वाला ब्रेसलेट आपके लिए परफेक्ट है। यह हल्का होता है और किसी भी ड्रेस के साथ आसानी से मैच हो जाता है। खासतौर पर ऑफिस या घर में रहने वाली महिलाओं के लिए यह एक बेहतरीन विकल्प है।

चेन ब्रेसलेट

Image Source pinterest

यह एक स्टाइलिश और एलिगेंट विकल्प है। इसमें पतली या मोटी चेन होती है, जिसमें अक्सर छोटा-सा चार्म या पेंडेंट जुड़ा होता है। यह युवाओं में खासा लोकप्रिय है और वेस्टर्न आउटफिट्स के साथ बेहद आकर्षक लगता है।

ये भी पढ़ें- Raksha Bandhan Gifts: कन्फ्यूज हैं कि बहन को राखी पर क्या दें? ये 8 ऑप्शंस हर बहन को आएंगे पसंद

First published on: Aug 08, 2025 02:59 PM

संबंधित खबरें