Raksha Bandhan Famous Market: ऐसे कई लोग हैं जो इस सोच में रहते हैं कि आखिर शॉपिंग करें कहां से। अगर आप भी इन्हीं में से एक हैं जो सोच रहे हैं कि रक्षाबंधन की खरीदारी के लिए कौन सा बाजार सही रहेगा तो अब चिंता की कोई बात नहीं है। दिल्ली में ऐसे तो बहुत सी प्रसिद्ध बाजार हैं जहां आप रक्षाबंधन के लिए बेहतरीन राखियां, गिफ्ट्स और ब्रांडेड कपड़े एक ही जगह पर पा सकते हैं। लेकिन अगर आप कुछ बजट के मुताबिक राखियां देखना चाहते हैं, इसके साथ ही गिफ्ट्स के लिए कई सारे ऑप्शन चाहते हैं तो यह मार्केट आपके लिए परफेक्ट साबित हो सकती है। यहां आपको हर बजट के अनुसार चीजें मिल जाएंगी। आइए जानते हैं कि दिल्ली की कौन-सी मार्केट आपके लिए परफेक्ट है।
लाल क्वार्टर मार्केट
यह मार्केट ईस्ट दिल्ली के कृष्णा नगर में स्थित है, जिसे मिनी सरोजिनी नगर नाम से भी जाना जाता है। इस मार्केट में आपको कई तरह की राखियां मिल जाएंगी। इसके साथ ही इस मार्केट में बहुत सी गिफ्टिंग ऑप्शन भी हैं। अगर आप राखी की शॉपिंग के लिए यहां आने की सोच रहे हैं तो आप अपनी लिस्ट रेडी कर लें। इसके साथ ही आप चाहें तो इस मार्केट की फेमस मिठाई की दुकानों से मिठाई की बुकिंग भी करा सकते हैं।
चांदनी चौक
दिल्ली की काफी मशहूर मार्केट में से एक चांदनी चौक मार्केट सिर्फ शादी के कपड़ों के लिए ही फेमस नहीं है, यहां हर त्योहार में अलग सी रौनक होती है। अगर आप चाहें तो शादी की शॉपिंग के लिए इस जगह का चुनाव जरूर कर सकते हैं। इसके साथ ही इस मार्केट में आपको कपड़े, गिफ्ट्स, डिजाइनर राखी, हैम्पर्स जैसे कई ऑप्शन्स मिल सकते हैं। आप इस मार्केट में अपने घर-परिवार के साथ आकर न सिर्फ शॉपिंग का बल्कि खाने-पीने का भी मजा ले सकते हैं।
करोल बाग मार्केट
शादी की शॉपिंग से लेकर फुटवियर और कॉस्मेटिक तक यह मार्केट सभी बाजारों में कम नहीं है। अगर आप भी इस राखी कुछ अलग पहनना या गिफ्ट देना सोच रहे हैं तो आप इस मार्केट में आने का सोच सकते हैं। इसके साथ ही आप अपनी पसंद की चीजें खरीद सकते हैं। यह काफी फेमस मार्केटों में से एक है।
लाजपत नगर
लाजपत नगर मार्केट बहुत ही अच्छी मार्केट है जहां आपको राखी की कई सारी वैरायटी मिल सकती हैं। इसके साथ ही गिफ्ट्स के भी काफी ऑप्शन्स आपको मिल सकते हैं। चाहें बच्चों के लिए कुछ लेना हो या बड़ों के लिए, इस एक जगह में आपको सभी कुछ मिल सकता है।
सदर बाजार
यह दिल्ली की वह मार्केट है जहां आपको हर चीज काफी सस्ते में मिल जाएगी। चाहें राखी हो या कपड़े। आप चाहें तो यहां आ सकते हैं। इसके साथ ही अगर आपको डेकोर का शौक है तो आप इस मार्केट से घर सजाने का भी सामान ले सकते हैं। यहां आपको कई अच्छे ऑप्शन मिल जाएंगे।
ये भी पढ़ें- Raksha Bandhan Trending Rakhi: क्या हर साल वही पुरानी राखी? इस बार ट्राय करें ये वायरल राखीयां