Raksha Bandhan Gift Ideas: हर साल रक्षाबंधन पर बहनों को भाइयों से गिफ्ट मिलता है। क्यों न इस बार कुछ अलग किया जाए, बहनें इस साल अपने भाइयों को प्रेम दिखाने के लिए उन्हें भी कोई तोहफा दे सकती हैं। गिफ्ट ऐसा होना चाहिए जो भाई के काम भी आए और हमेशा आपकी याद भी दिलाएं। यहां हम आपको गिफ्टिंग के लिए कुछ बेहतरीन आइडियाज दे रहे हैं जो आपको और आपके भाई को जरूर पसंद आएंगे।
गिफ्ट में दे कुछ यूनिक
कॉफी मग
आप अपने भाई को अपनी और उसकी तस्वीर के प्रिंट वाला कॉफी मग दे सकती हैं। ऐसे मग्स का इस्तेमाल वो ऑफिस में या घर में आराम से कर सकते हैं। साथ ही ये एक यादगार तोहफा भी होगा।
गिफ्ट वाउचर
आजकल ऑनलाइन शॉपिंग करना हर कोई पसंद करता है, अगर इन साइट्स के कूपन मिल जाए तो उससे बढ़िया बात क्या होगी। आप अपने भाई को तोहफे में ये गिफ्ट कूपन दे सकती हैं। इनकी मदद से वे अपनी पसंद का कोई भी सामान खरीद सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Raksha Bandhan 2024: रक्षाबंधन पर बहनें अपने हाथों में लगाएं मेहंदी, ये हैं नए और ट्रेंडिंग डिजाइन
ईयरबड्स
ईयरबड्स गिफ्टिंग के लिए अच्छा, यूजफुल और किफायती तोहफा है। आप ईयरबड्स ऑनलाइन भी खरीद सकती हैं। ये गाने सुनने के काम आएगा। अगर भाई को रील्स या ब्लॉगिंग का शौक है तो उसके लिए ये बड़े काम की चीज है।
ग्रूमिंग किट
अगर आपके भाई की उम्र इसे यूज करने की हो तो उनकी पसंद की चीजों का एक ग्रूमिंग किट बनाकर गिफ्ट करें। इसमें आप बॉडी से लेकर हेयर और स्किन केयर के प्रोडक्ट्स भी शामिल कर सकती हैं।
जिम मेंबरशिप
हालांकि, ये थोड़ा महंगा हो सकता है लेकिन आप अपने भाई को कुछ समय जैसे छह महीने या 1 साल का जिम मेंबरशिप दे सकती है। यह उन भाइयों के लिए बेस्ट है जो फिटनेस फ्रिक रहते हैं।
जनरल नॉलेज बुक्स
अगर आपका भाई पढ़ाई करता है तो उसकी नॉलेज इंक्रीज करने के लिए आप जनरल नॉलेज की किताबें या फिर चाहे तो कुछ स्टोरी बुक्स दे सकती हैं। तोहफे में किताबें देने से आपके भाई के साथ-साथ और लोग भी इसको पढ़ सकेंगे।
वीडियो गेम्स
भाई छोटा हो या बड़ा, हर लड़के को गेमिंग से प्यार होता है। इसलिए आप उसे बढ़िया और लेटेस्ट वीडियो गेम गिफ्ट कर सकती है। अगर समय मिले तो आप भी उसके साथ कभी-कभी इसका लुत्फ उठा सकती है।
ये भी पढ़ें- Raksha Bandhan Hairstyle Ideas 2024: इस रक्षाबंधन ट्राई करें ये सेलिब्रिटी हेयर स्टाइल, लगेंगी कमाल