---विज्ञापन---

Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन के खास मौके झटपट बनाएं मशरूम टिक्का मसाला स्पेशल, जानें रेसिपी

Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन के इस खास मौके पर परिवार, रिश्तेदार और भाई बहन एक साथ होते हैं। किसी भी त्योहार में खाने का अपना महत्व होता है। स्वादिष्ट खाने के बिना त्योहार अधूरे लगते हैं। आप भी इस रक्षाबंधन पर अपने भाइयों के लिए स्पेशल मशरूम टिक्का बनाएं। जानें रेसिपी? मशरूम टिक्का मसाला बनाने […]

Edited By : Niharika Gupta | Aug 30, 2023 08:09
Share :
Raksha Bandhan 2023 Special
Raksha Bandhan 2023 Special

Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन के इस खास मौके पर परिवार, रिश्तेदार और भाई बहन एक साथ होते हैं। किसी भी त्योहार में खाने का अपना महत्व होता है। स्वादिष्ट खाने के बिना त्योहार अधूरे लगते हैं। आप भी इस रक्षाबंधन पर अपने भाइयों के लिए स्पेशल मशरूम टिक्का बनाएं। जानें रेसिपी?

मशरूम टिक्का मसाला बनाने की सामग्री- (Mushroom Tikka Masala Ingredients)

  • दही
  • लाल मिर्च
  • हल्दी
  • धनिया पाउडर
  • बेसन
  • गरम मसाला
  • मशरूम
  • थोड़ा सा तेल
  • जीरा
  • प्याज
  • लहसुन
  • अदरक
  • टमाटर
  • सूखे मसाले
  • काजू
  • स्वादानुसार नमक
  • तेजपत्ता
  • कश्मीरी लाल मिर्च
  • हरा धनिया

मशरूम टिक्का मसाला बनाने की रेसिपी (Recipe to make Mushroom Tikka Masala in Hindi)

  • इसको बनाने के लिए आप सबसे पहले एक बाउल में दही डाल दें।
  • फिर आप इसमें लाल मिर्च, हल्दी, धनिया पाउडर, बेसन और गरम मसाला डालें और मिलाएं।
  • इसके बाद आप इस मिक्चर में मशरूम डालकर अच्छी तरह से मिला लें।
  • फिर आप इसको लगभग 15-20 मिनट तक मैरीनेट होने के लिए रख दें।
  • इसके बाद आप एक कढ़ाई में थोड़ा सा तेल डालकर गर्म करें।
  • फिर आप इसमें मैरीनेट मशरूम को डालकर अच्छे से फ्राई करके किसी बर्तन में निकाल लें।
  • इसके बाद आप इसी एक कढ़ाई में थोड़ा सा तेल और डालें।
  • फिर आप इसमें जीरा डालकर अच्छे से चटकाएं।
  • इसके बाद आप इसमें प्याज, लहसुन, अदरक और टमाटर डालें और नरम होने तक भून लें।
  • फिर आप इसमें सारे सूखे मसाले, नमक और काजू डालें और भून लें।
  • इसके बाद आप इस मिक्चर को थोड़ा ठंडा करके मिक्सी में पीसकर स्मूद पेस्ट बना लें।
  • फिर आप इसी कढ़ाई में एक बार और थोड़ा सा तेल डालकर गर्म करें।
  • इसके बाद आप इसमें तेजपत्ता और कश्मीरी लाल मिर्च डालकर भून लें।
  • फिर आप इसमें पिसा हुआ मसाला डालें और तेल छोड़ने तक अच्छे से पका लें।
  • इसके बाद आप इसमें फ्राई मशरूम डालें और अच्छे से मिला लें।
  • फिर आप इसमें थोड़ा सा पानी एड करके थोड़ी देर पकाकर गैस बंद कर दें।
  • अब आपका स्वादिष्ट मशरूम टिक्का मसाला बनकर तैयार हो चुका है।
  • फिर आप इसको कटे हरा धनिया से गार्निश करके गर्मागर्म रोटी, पराठे या नान के साथ सर्व करें।

---विज्ञापन---

HISTORY

Written By

Niharika Gupta

First published on: Aug 30, 2023 08:09 AM
संबंधित खबरें