Punjabi Style Recipe: क्या आप सिंपल पनीर की रेसिपी बनाकर बोर हो गए हैं और अब कुछ नया ट्राई करना चाहते हैं? तो आइए आपको एक पंजाबी डिश की रेसिपी बताते हैं।
दरअसल, हम छोलिया पनीर रेसिपी की बात कर रहे हैं, जिसे पंजाबी स्टाइल में बनाकर और भी ज्यादा स्वादिष्ट बनाया जा सकता है। घर में चाहें मेहमान आए हों या कुछ स्पेशल डिनर या फिर लंच (Punjabi Style Recipe in Hindi) करने का मन हो तो छोलिया पनीर रेसिपी को ट्राई किया जा सकता है। आइए छोलिया पनीर बनाने की विधि जानते हैं।
Cholia Paneer Recipe Ingredients in Hindi
- (1 कटोरी) पनीर क्यूब्स
- (1 कटोरी) छोलिया/हरे चने
- (1 टेबल स्पून) देसी घी
- (3-4) टमाटर
- (1 टेबलस्पून) काजू
- (3) हरी मिर्च
- (2 टेबलस्पून) धनिया पत्ती
- (1/2 इंच टुकड़ा) अदरक
- (1 कटोरी) प्याज बारीक कटा
- (2 टेबलस्पून) ताजी मेथी पत्ते
- (1/2 टी स्पून) हल्दी
- (1/2 टी स्पून) हींग
- (1 टी स्पून) सब्जी मसाला
- (1/2 टी स्पून) धनिया पाउडर
- (2 टेबलस्पून) हरा लहसुन कटा
- (1 टी स्पून) लाल मिर्च पाउडर
- (2-3) लौंग
- (1) तेजपत्ता
- (1/2 टी स्पून) जीरा
- (1 टी स्पून) अमचूर
- (1/4 टी स्पून) गरम मसाला
- (1/2 इंच टुकड़ा) दालचीनी
- (1 टी स्पून) तेल
- स्वादानुसार नमक
Punjabi Style Cholia Paneer Recipe in Hindi
छोलिया या हरे मटर को पहले 2 से 3 बार साफ पानी से धो लें। इसके बाद पानी निकालकर मटर को अलग रख दें। पनीर के भी बड़े-बड़े क्यूब्स काटकर एक तरफ रख दें।
इसके बाद मिक्सी जार में टमाटर, हरी मिर्च और काजू डालकर पीस लें। इसके पेस्ट को एक बर्तन में अलग रख दें।
अब गैस पर कुकर रखें इसमें तेल डालें। इसके बाद जीरा, तेजपत्ता, लौंग और दालचीनी डालकर लाल करें। अब कटी प्याज को सुनहरा होने तक पकाएं। इसके बाद लहसुन-अदरक पेस्ट, टमाटर, हरी मिर्च और काजू का बना हुआ पेस्ट भी डालकर भुनें।
अब सभी मसालों को डालकर 1 से 2 मिनट भुनें। इसके बाद घी या मक्खन मिक्स करें। जब मसाले से घी ऊपर की ओर आने लगे तो इसमें छोलिया और स्वादानुसार नमक डालकर मिक्स कर दें। इसके करीब 2 मिनट तक चलाते हुए पकाएं। अब इसमें एक गिलास पानी या जितनी ग्रेवी रखना चाहते हैं उसे थोडा ज्यादा पानी डालकर पकाएं।
ग्रेवी थोड़ी गाढ़ी लगने लगे तो पनीर के क्यूब्स डाल दें। ऊपर से ताजी मेथी पत्ते या कस्तूरी मेथी मिलाकर पकाएं। गैस बंद करके हरे धनिया से गार्निश कर लें।