---विज्ञापन---

New Parliament Building: फोटोज में देखें अंदर से कैसा दिखता है नया संसद भवन, मार्च में हो सकता है उद्घाटन

New Parliament Building: केंद्र सरकार ने नए संसद भवन के अंदर की तस्वीरें जारी की हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नए संसद भवन का निर्माण कार्य जोरों पर है। संसद की नई बिल्डिंग का उद्घाटन दो महीने बाद मार्च में होने की संभावना है। अगर मार्च में नए संसद भवन का उद्घाटन होता है तो संभावना […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Jan 20, 2023 13:36
Share :
New Parliament Building

New Parliament Building: केंद्र सरकार ने नए संसद भवन के अंदर की तस्वीरें जारी की हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नए संसद भवन का निर्माण कार्य जोरों पर है। संसद की नई बिल्डिंग का उद्घाटन दो महीने बाद मार्च में होने की संभावना है। अगर मार्च में नए संसद भवन का उद्घाटन होता है तो संभावना है कि बजट सत्र के दूसरे सेशन की कार्यवाही नई बिल्डिंग (New Parliament Building) में चलेगी।

बता दें कि नया संसद भवन सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास का हिस्सा है। इसे टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड द्वारा बनाया जा रहा है। नए भवन में बड़ा हॉल, एक लाइब्रेरी, पर्याप्त पार्किंग और अन्य कक्ष हैं। हॉल और बनाए गए ऑफिस अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित हैं। आगे तस्वीरों में देखें अंदर से कैसा दिखता है नया संसद भवन।

---विज्ञापन---

Latest Pics: Here's How New Parliament Building Looks From Inside

लोटस थीम- द नेशनल फ्लावर पर डिजाइन किए गए राज्यसभा हॉल में 384 सीटों तक की क्षमता होगी।

---विज्ञापन---

nthodb1o

सरकार ने कहा कि नई और मौजूदा इमारतें संसद के सुचारू कामकाज को सुनिश्चित करने के लिए एक साथ मिलकर काम करेंगी।

o5ugllg8

नया संसद भवन मौजूदा संसद भवन के पास ही बनाया गया है।

f8lgdsl8

4gkgh8jo

नया संसद भवन एक अत्याधुनिक संवैधानिक हॉल से सुसज्जित है।

6fqljego

सरकार ने कहा कि नए भवन में कार्यालय नवीनतम संचार प्रौद्योगिकी से लैस होंगे।

t8v7j9to

सरकार ने कहा कि नए भवन में नवीनतम ऑडियो-विजुअल सिस्टम से लैस बड़े कमिटि रूम भी होंगे।

876fl8g8

नया संसद भवन बाहर से कुछ ऐसा दिखेगा। ऊपर कांसे का अशोक स्तंभ लगाया गया है।

0hslnbs8

नए संसद भवन की लाइब्रेरी कुछ इस तरह से दिखेगी।

ckb1i1g8

सरकार ने कहा कि संसद भवन के अंदर की नक्काशी और डिजाइन क्षेत्रीय कला और शिल्प के साथ-साथ आधुनिक भारत की जीवंतता और विविधता को दिखाएंगे।

7033ahp

बता दें कि नए संसद भवन की आधारशिला दिसंबर 2020 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रखी थी।

Photo credit: centralvista.gov.in

HISTORY

Edited By

Om Pratap

Edited By

Manish Shukla

First published on: Jan 20, 2023 01:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें