Independence Day 2023: हमारे देश को आजाद हुए 76 साल पूरे हो चुके हैं। हर साल 15 अगस्त को आजादी का जश्न बड़े ही धूम-धाम से मनाया जाता है। इस दिन भारतीय ध्वजारोहण करते हैं। इसके साथ ही कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर थल सेना, वायु सेना, नौ सेना समेत अन्य सुरक्षा बलों की ओर से परेड निकाली जाती है।
इस अवसर पर स्कूल-कॉलेज में स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम का विशेष आयोजन किया जाता है। इस दौरान कई बच्चे आयोजनों में हिस्सा लेते हैं। स्कूल फंक्शन में बच्चे देशभक्ति गानों और अलग- अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेते हैं।
यह भी पढ़े
Tomato Reduce Cholesterol : टमाटर से कम हो सकता है कोलेस्ट्रॉल? क्या कहते हैं डॉक्टर
बच्चों को ऐसे करें प्रोत्साहित (Independence Day 2023)
अकसर बच्चा स्कूल फंक्शन में सब के सामने परफॉर्म करने से घबरा जाता है। कभी-कभी आत्मविश्वास की कमी के कारण ऐसा हो सकता है। ऐसे में बच्चों को प्रोत्साहित करना चाहिए और तैयारी में उनकी सहायता भी करनी चाहिए।
ऐसे बढ़ेगा आत्मविश्वास
बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए आप उनकी समय-समय पर तारीफ करें। जब आप अपने बच्चे की तारीफ करेंगे तो उसे सुनकर उसे काफी अच्छा लगेगा और कुछ नया और अच्छा करने का प्रयास भी करेगा। अगर आपका बच्चा कभी असफल हो तो उसकी गलतियां निकालने और डांटने के बजाए आप उसकी तारीफ करके उसका मनोबल बढ़ाएं।
बच्चे पर कभी भी दबाव न डालें
बच्चे की तैयारी के दौरान आप अपनी इच्छा को उस पर ना डाले। उसे लगातार प्रैक्टिस न कराएं और न ही परफेक्ट बनाने के लिए उसपर दबाव डालें। आप भुल कर भी उससे ये न कहे कि, लोग मजाक उड़ाएंगे, मेरी इज्जत की बात है। ऐसा कहकर बच्चे को ना डराएं।