---विज्ञापन---

New Year से पहले घूमने का है प्लान? तो ये हैं 5 सस्ती और अच्छी जगहें

Best Places Visit:  नए साल से पहले अगर आप घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो यहां पर दिए गए कुछ जगह आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है। यहां पर जाकर आप आपने दोस्तों और परिवारों के साथ कुछ यादें भी बटोर सकते हैं।

Edited By : Shivani Jha | Updated: Dec 23, 2024 15:09
Share :
Best Places Visit
Best Places Visit

Best Places Visit: साल 2024 बस खत्म ही होने वाला है। कई लोगों साल के अंत में घूमना पसंद होता, क्योंकि वह नए साल में पुराने साल की अच्छी यादों को देखना पसंद सकते हैं। सर्दियों  महीने में तो घूमने का मजा ही कुछ और होता है। खासकर दिसम्बर के महीने में घूमने का अपना अलग ही मजा है, क्योंकि इस महीने में पहाड़ी इलाकों में ठंड बढ़ जाती है और बर्फबारी शुरू हो चुकी होती है। कई लोग इस इस समय नया साल मनाने जाते हैं तो कई लोग साल के अंत में पार्टी अपने दोस्तों और परिवार के साथ जाना पसंद करते हैं। आइए जानते हैं कि साल के अंत में आप किन-किन जगहों पर जाने का प्लान बना सकते हैं?

डलहौजी, हिमाचल प्रदेश

डलहौजी अपने हरे-भरे नजारों के लिए जाना जाता है। ये सबसे पसंदीदा हिल स्टेशनों में से एक है। डलहौजी की अपनी यात्रा के दौरान सुंदर डैनकुंड पीक पर ट्रेक जरूर करें और खज्जियार की घाटी में कुछ फुर्सत के पल बिताएं। इस हिल स्टेशन में एक छोटा सा मॉल रोड है, जहां खाने-पीने की दुकानें है, जहां का खाना आपको जरूर पसंद आएगा।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Winter Shopping: दिल्ली में यहां मिलते हैं 500 रुपये में ब्राइडल लहंगे, रोज लगती है सेल

कुर्ग, कर्नाटक

दिसंबर में घूमने के लिए कूर्ग भारत में सबसे अच्छी जगहों में से एक है । यह शांत हिल स्टेशन अपनी हरियाली, सुहावने मौसम और शांत वातावरण के लिए जाना जाता है। यहां पर आपको इलायची और कॉफी के बागान देखने को मिलेंगे, जो इस  हिल स्टेशन का मुख्य केंद्र माना जाता है।

---विज्ञापन---

औली, उत्तराखंड

अगर आप बर्फ का आनंद लेना चाहते हैं और स्कीइंग करना चाहते हैं तो औली आपके लिए बेस्ट जगह साबित हो सकता है। नीलकंठ, मन पर्वत और नंदा देवी की बर्फ से ढकी चोटियां देखने में काफी सुंदर लगती हैं। ये हिल स्टेशन देश के सबसे बेहतरीन स्कीइंग वाले जगहों में से एक है। साथ ही यहां पर जनवरी में स्कीइंग की राष्ट्रीय चैंपियनशिप भी आयोजित की जाती है।

दीव

दीव गुजरात में वेरावल बंदरगाह के पास स्थित है। दीव, अपने सुंदर समुद्र तटों के लिए जाना जाता है। यहां की खूबसूरती किसी को भी अपनी और खींच सकती है।  यदि आप दिसंबर में दीव जाने का प्लान बना रहे हैं, तो ये आपके घूमने के लिए सबसे अच्छी जगह हो सकती है। खास कर के उन लोगों के लिए जो समुद्र के किनारे घूमना पसंद करते हैं।

कसोल

कसोल हिमाचल प्रदेश में स्थित एक छोटा सा शहर है, जो खूबसूरती पार्वती नदी के किनारे स्थित है और खूबसूरत पहाड़ियों से घिरी हुई है।  इस शहर में घूमने के लिए कई सारी जगह मौजूद है। जिन्हें आप एक्सप्लोर कर सकते हैं और साथ ही यहां करने के लिए कई तरह की एडवेंचर एक्टिविटीज भी मौजूद है। ये एक्टिविटीज आपकी ट्रिप का मजा बढ़ा सकती है। यहां पर आप मणिकरण साहिब, नेचर पार्क, तोश गांव और खीर गंगा घूम सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Winter Shopping: वीकेंड पर दिल्ली के इन 4 बाजारों में सस्ती शॉपिंग! 200 रुपये में खरीदें कोरियन कपड़े

HISTORY

Edited By

Shivani Jha

First published on: Dec 23, 2024 03:06 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें