---विज्ञापन---

Pariksha Pe Charcha में PM मोदी के 5 अचूक मंत्र, सफलता के लिए बेहद जरूरी

Pariksha Pe Charcha 2025: परीक्षा पर चर्चा का आठवां एडिशन आज चल रहा है। प्रधानमंत्री मोदी छात्रों को परीक्षा से पहले स्ट्रेस और तनाव से बचने के लिए जरूरी टिप्स और पढ़ाई के लिए प्लानिंग कैसे करें, इस बारे में बता रहे हैं। आइए हम आपको बताते हैं कि पीएम मोदी ने स्टूडेंट्स को क्या टिप्स दिए हैं।

Edited By : Namrata Mohanty | Updated: Feb 10, 2025 12:37
Share :
Pariksha Pe Charcha 2025
Pariksha Pe Charcha 2025

Pariksha Pe Charcha 2025: हर साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोर्ड परीक्षा होने से पहले छात्रों के साथ चर्चा करते है जिसे परीक्षा पर चर्चा कहा जाता है। परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का आठवां संस्करण है। इस साल इस आयोजन में भाग लेने के लिए 3.30 करोड़ से अधिक छात्रों, 20 लाख तक शिक्षकों और 5.51 लाख से अधिक पैरेंट्स ने भी रजिस्ट्रेशन कराया है। उन्होंने छात्रों को परीक्षा से पहले एग्जाम स्ट्रेस से दूर रहने, इस समय सेहतमंद रहने और प्लानिंग के साथ-साथ बच्चों की हैंड राइटिंग तक सुधारने की टिप्स दिए हैं।

इस बार क्या है खास?

परीक्षा पर चर्चा में इस साल बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, एक्टर विक्रांत मैसी, सद्गुरु, और मैरी कॉम जैसे कई दिग्गज भी छात्रों को टिप्स देने वाले हैं। इसके अलावा, अन्य कई न्यूट्रिशनिस्ट, फिटनेस कोच और एक्टर्स भी कार्यक्रम का हिस्सा होंगे।

---विज्ञापन---

छात्रों को दी खास टिप्स

1. न्यूट्रिशन जरूरी- पीएम मोदी ने छात्रों के ग्रुप का स्वागत तिल के लड्डू खिलाकर किया था, जिसके जरिए उन्होंने स्टूडेंट्स को पोषण और साबुत अनाजों के बारे में बताया। भारत में मिलेट्स की खासियत अहम है इसलिए उन्होंने बच्चों को इन्हें खाने की भी सलाह दी है। वे कहते हैं कि जिस मौसम में जो भी मिलेट मिले, उसे खाएं और जंक फूड खाने से बचना चाहिए।

2. नींद भी जरूरी- पीएम मोदी पोषण में नींद को भी अहमियत देते हैं। वे कहते हैं कि जब कोई बीमार होता है तो सबसे पहले डॉक्टर उसे नींद के बारे में पूछते हैं क्योंकि कम सोना या ज्यादा सोना दोनों ही बॉडी के लिए सही नहीं है। परीक्षा के समय आपको नींद भी जरूरी है ताकि दिमाग सक्रिय रहे।

---विज्ञापन---

3. सनबाथ लेना- मोदी जी ने बच्चों से कहा कि सुबह सबसे पहले जिस पर सूरज की रोशनी पड़ जाए, वह सबसे हेल्दी और फिट रहता है। उन्होंने बोला कि हर किसी को नियमित रूप से एक योजना बनानी चाहिए और रोज 5-7 मिनट की धूप पूरे शरीर को देनी चाहिए। साथ ही, वे कहते हैं कि पेड़ के नीचे बैठकर लंबी-गहरी सांसें लेना भी जरूरी है।

4. 24 घंटे की अहमियत- पीएम मोदी कहते हैं कि टाइम मैनेजमेंट जरूरी है क्योंकि आपको अपने दिन के 24 घंटों में क्या करना है, उसका कैसे सदुपयोग करना है, ये आपको सोचना है। अगर आप अपने समय को सही तरीके से इन्वेस्ट करेंगे, तो सभी सब्जेक्ट्स को कवर कर पाएंगे। आपको 1 लिस्ट बनानी है जिसमें आपको पहले से नोट डाउन करके रखना है कि किस समय आपको क्या करना है और उस काम को करने के बाद उसे टिक करते जाएं। साथ ही, वे कहते हैं अपने पसंदीदा सब्जेक्ट पर ज्यादा समय न लगाकर जो आपको नहीं पसंद, उन्हें समझें।

5. लिखने की आदत जरूरी- पीएम मोदी ने बच्चों को लिखने के लिए कहा और टीचर्स को भी पढ़ाई के लिए रीडिंग के साथ-साथ लिखने पर जोर देने को कहा है क्योंकि कई बार लिखने की आदत ही दिमाग में चीजों को ज्यादा से ज्यादा स्टोर करने में मदद मिलती है। लिखने से हमें क्वेश्चन-आंसर जल्दी-जल्दी सॉल्व करने की हैबिट बनती है और राइटिंग स्किल्स भी इंप्रूव होती है।

माता-पिता को खास सलाह?

पीएम मोदी ने बच्चों के माता-पिता से भी इस बात को समझने का आग्रह किया है कि बच्चे इंसान हैं ,रोबोट नहीं । अगर आपका बच्चा दुखी और थका हुआ रहेगा तो परीक्षा के लिए मेहनत नहीं कर पाएंगे। बच्चों को किताबों के कमरे में कैद करने से वे कभी ग्रो नहीं कर पाएगा। उन्हें खुले आसमान में भी सांस लेनी है ताकि स्ट्रेस रिलीज कर सकें।

ये भी पढ़ें- हमेशा रहते हैं कब्ज से परेशान?

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।

HISTORY

Edited By

Namrata Mohanty

First published on: Feb 10, 2025 12:37 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें