Parenting Tips: सर्दियों के मौसम में बच्चों की देखभाल सबसे बड़ी जिम्मेदारी बन जाती है, खासकर नहलाने के समय. ठंड के कारण कई बार माता-पिता जल्दबाजी या लापरवाही में कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं, जो बच्चे की सेहत पर बुरा असर डाल सकती हैं. ठंडे पानी का इस्तेमाल, गलत समय पर नहलाना या नहाने के बाद बच्चों को तुरंत बाहर ले जाना ये छोटी-छोटी गलतियां बच्चे को सर्दी-जुकाम, खांसी या बुखार की चपेट में ला सकती हैं. अगर आप भी चाहते हैं कि आपका बच्चा ठंड में स्वस्थ और एक्टिव रहे तो आइए जानते हैं वे 3 आम गलतियां जिन्हें नहलाते समय माता-पिता को जरूर अवॉइड करना चाहिए.
बच्चे को नहलाते समय न करें ये 3 गलतियां | 3 Bathing Mistakes To Avoid
ज्यादा गर्म पानी से न नहलाएं
ऐसे बहुत से माता-पिता हैं जो यह सोचते हैं कि ठंड ज्यादा पड़ रही है तो बच्चे को काफी ज्यादा गर्म पानी से नहलाएं. अगर आप भी इन्हीं में से हैं तो यह गलती न करें. आपको हमेशा अपने बच्चे को हल्के गुनगुने पानी से नहलाना चाहिए क्योंकि बड़ों की तुलना में बच्चों की स्किन काफी ज्यादा मुलायम होती है. अगर आप ज्यादा गर्म पानी से बच्चों को नहलाएंगे तो इससे बच्चे की त्वचा में ड्राईनेस आ सकती है, रैशेज हो सकते हैं. इसलिए बच्चों को हल्के गर्म पानी से नहलाएं.
ये भी पढे़ं- Nose Blockage Remedy: प्रदूषण और बदलते मौसम में बंद हो जाती है नाक? इस एक पोटली के उपाय से खुल जाएगा ब्लॉकेज
किसी भी समय न नहलाएं
सर्दियों के मौसम में आप किसी भी समय बच्चों को न नहलाएं. जब धूप निकल आए या तापमान थोड़ा बढ़ जाए, तभी आप बच्चों को नहलाएं. शाम या सुबह के ठंडे समय (7–8 बजे) पर नहलाना बच्चे के लिए हानिकारक हो सकता है.
नहलाने से पहले सभी चीजें रेडी रखें
ऐसे बहुत से माता-पिता हैं जो यह सोचते हैं कि जब बच्चे को नहला देंगे तब उसके कपड़े या पाउडर निकालेंगे. अगर आप भी यह गलती कर रहे हैं तो आज से ही बंद कर दें. बच्चे को नहलाने से पहले ही उसके कपड़े, तौलिया, तेल और पाउडर जैसी सभी चीजें तैयार रखें, ताकि बच्चे को इंतजार ने करना पड़े और उसको ठंड न लगे.
ये भी पढे़ं- Parenting Tips: सर्दियों में नन्हे बच्चों की इस तरह करें देखभाल, ठंड का नही होगा असर










