---विज्ञापन---

Veg Spring Roll Recipe: बच्चों के टिफिन बॉक्स में पैक करें पसंदीदा वेज स्प्रिंग रोल, ये रही झटपट रेसिपी

Veg Spring Roll Recipe In Hindi: स्प्रिंग रोल एक बहुत ही फेमस चाइनीज स्ट्रीट फूड है। इसको बच्चों से लेकर बड़े भी बहुत शौक से खाते हैं। इसको लोग शाम की हल्की भूख को शांत करने के दौरान खाना पसंद करते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए वेज स्प्रिंग रोल बनाने की आसान रेसिपी लेकर […]

Edited By : Pooja Attri | Updated: Sep 7, 2022 15:27
Share :

Veg Spring Roll Recipe In Hindi: स्प्रिंग रोल एक बहुत ही फेमस चाइनीज स्ट्रीट फूड है। इसको बच्चों से लेकर बड़े भी बहुत शौक से खाते हैं। इसको लोग शाम की हल्की भूख को शांत करने के दौरान खाना पसंद करते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए वेज स्प्रिंग रोल बनाने की आसान रेसिपी लेकर आए हैं। ये स्वाद में बेहतरीन होता है साथ ही इसको बनाना भी काफी आसान होता है। बच्चे तो इस डिश की आए दिन डिमांड करते ही रहते हैं। इसलिए ये बच्चों के टिफिन बॉक्स के लिए एक अच्छी डिश साबित हो सकती है, तो चलिए जानते हैं वेज स्प्रिंग रोल (Veg Spring Roll Recipe) बनाने की रेसिपी-

अभी पढ़ेंCabbage Kebab Recipe: स्नैक में फटाफट तैयार करें क्रिस्पी और चटपटे पत्ता गोभी कबाब, ये रही आसान रेसिपी

---विज्ञापन---

वेज स्प्रिंग रोल बनाने की सामग्री-

  • 1 कप मैदा
  • 1/2 कप प्याज
  • 1 कप पत्ता गोभी
  • 1/2 कप शिमला मिर्च
  • 1/2 कप नूडल्स उबले
  • 2 टी स्पून चिली सॉस
  • 1 टी स्पून टमाटर कैचप
  • 2 टी स्पून लहसुन बारीक कटा
  • 1 टी स्पून अदरक बारीक कटा
  • 1 कप गाजर कद्दूकस
  • 1 टेबलस्पून तेल
  • स्वादानुसार नमक

अभी पढ़ें Without Oven Garlic Bread Recipe: ओवन के बिना घर पर बनाएं रेस्त्रां स्टाइल गार्लिक ब्रेड, बस फॉलो करें ये रेसिपी

वेज स्प्रिंग रोल बनाने की रेसिपी- (Veg Spring Roll Recipe)

  • इसको बनाने के लिए आप सबसे पहले प्याज, लहसुन, अदरक और शिमला मिर्च को धोकर बारीक काट लें।
  • फिर आप पत्तागोभी को भी लंबे टुकड़े कर लें और गाजर को भी कद्दूकस करके रख लें।
  • इसके बाद आप एक कढ़ाई में तेल डालकर गर्म करें।
  • फिर आप इसमें अदरक-लहसुन डालें और थोड़ी देर भून लें।
  • इसके बाद आप इसमें बारीक कटा प्याज डालें और 1-2 मिनट तक भून लें।
  • फिर आप इसमें कटी शिमला मिर्च डालें औरतेज आंच पर करीब 1 मिनट तक पकाएं।
  • इसके बाद आप इसमें गाजर और पत्तागोभी डालें और पकाएं।
  • फिर आप इसमें उबले हुए नूडल्स डालें और चलाते हुए करीब 3-4 मिनट तक पका लें।
  • इसके बाद आप इसमें चिली सॉस, टमाटर कैचप और स्वादानुसार नमक डालें।
  • फिर आप इन सारी चीजों को एक बार अच्छी तरह से मिलाकर स्टफिंग तैयार कर लें।
  • इसके बाद आप इस स्टफिंग को समान अनुपात में बांटें और अलग रख दें।
  • फिर आप एक बर्तन में मैदा डालकर आटा गूंथ लें।
  • इसके बाद आप इसकी रोटी बनाकर हल्की सी सेक लें।
  • फिर आप इस रोटी को एक समतल और सूखी जगह पर रखें।
  • इसके बाद आप इसके एक कॉर्नर में स्टफिंग का एक हिस्सा रख दें।
  • फिर आप इसको तीन चौथाई रोल करें और सेंटर की तरफ एक-एक करके दोनों ओर से फोल्ड कर लें।
  • इसके बाद आप रोल के किनारों को मैदे-पानी के मिक्चर से अच्छे से सील कर दें।
  • फिर आप एक कढ़ाई में तेल डालें और मीडियम आंच पर गर्म करें।
  • इसके बाद आप इसमें वेज स्प्रिंग रोल डालें और सुनहरा होने तक डीप फ्राई कर लें।
  • फिर आप इसको निकालकर एक प्लेट में रखें और रोल के तिरछे तीन बराबर पीस में काट लें।
  • अब आपके स्वादिष्ट वेज स्प्रिंग रोल बनकर तैयार हो गए हैं।
  • फिर आप इनको सॉस के साथ गर्मागराम सर्व करें।

अभी पढ़ेंलाइफ स्टाइल  से जुड़ी ख़बरें

---विज्ञापन---

Click Here –  News 24 APP अभी download करें

HISTORY

Edited By

Pooja Attri

Edited By

Manish Shukla

First published on: Sep 06, 2022 04:32 PM
संबंधित खबरें