---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Travel Destinations: महाबलीपुरम से कडगु तक, इन हिडन जेम्स को नहीं देखा तो क्या देखा

घूमनी-फिरना किसको पसंद नहीं होता है। अगर आप भी 4-5 दिन की छुटी लेकर घूमनें का प्लान कर रहे हैं और समझ नहीं आ रहा की जाएं कहां तो आइए जानते हैं कुछ जगहों के बारें में जहां आप जाने का सोच सकते हैं। इसके साथ ही कुछ पल अपने लिए भी निकाल सकते हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Aug 18, 2025 16:12

Travel Destinations: घूमना-फिरना न सिर्फ मन को सुकून देता है, बल्कि नए अनुभव, संस्कृतियां और जगहों को जानने का मौका भी देता है। बहुत से लोग होते हैं जिन्हें नई-नई जगहें घूमने का शौक होता है। अगर आप भी ऐसे ही लोगों में से एक हैं, तो यह समय है कुछ खास और कम भीड़भाड़ वाली जगहों को एक्सप्लोर करने का। भारत में ऐसी कई खूबसूरत और ऐतिहासिक जगहें हैं जो प्राकृतिक सुंदरता, संस्कृति और रोमांच से भरपूर हैं। कुछ जगहें समुद्र के किनारे शांति देती हैं तो कुछ जंगलों में रोमांच का एहसास कराती हैं। आइए जानते हैं ऐसी खास जगहों के बारे में जहां आप जाने का सोच सकते हैं।

महाबलीपुरम

Image Source Freepik

महाबलीपुरम तमिलनाडु में स्थित यह ऐतिहासिक नगर अपने प्राचीन मंदिरों, समुद्र तटों और पत्थर की नक्काशी के लिए काफी ज्यादा प्रसिद्ध है। युनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट में शामिल यह जगह इतिहास और कला प्रेमियों के लिए स्वर्ग है। आप चाहें तो यहां जाने का प्लान कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

काजीरंगा

असम में स्थित यह नेशनल पार्क विश्व प्रसिद्ध है एक-सींग वाले गैंडे के लिए। यह प्रकृति और वाइल्डलाइफ लवर्स के लिए बेहतरीन जगह है, जहां हाथी सफारी और पक्षी दर्शन का भी आनंद लिया जा सकता है। तो आप इस जगह का भी चुनाव कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Travel Destination: अब घूमना नहीं रहेगा सपना, ये खूबसूरत जगहें हैं एकदम बजट फ्रेंडली

---विज्ञापन---

नाणेघाट

Image Source Pintrest

महाराष्ट्र में स्थित यह जगह ट्रेकिंग प्रेमियों के लिए किसी जन्नत से कम नहीं। इतिहास से जुड़ा यह घाट एक समय व्यापार मार्ग के रूप में इस्तेमाल होता था, और आज शांति व प्रकृति के बीच समय बिताने का सुंदर स्थान है।

कडगु

कर्नाटक में बसा यह हिल स्टेशन अपने कॉफी बागानों, हरियाली और झरनों के लिए जाना जाता है। यहां की ताजी हवा और सुंदर नजारे इसे एक परफेक्ट वीकेंड गेटवे बनाते हैं।

सापुतारा

Image Source Freepik

गुजरात का एकमात्र हिल स्टेशन सापुतारा, पश्चिम भारत की छिपी हुई खूबसूरती के लिए काफी जाना जाता है। यहां झील, बोटिंग, रोपवे और पहाड़ी दृश्यों का आनंद लिया जा सकता है। फैमिली ट्रिप के लिए यह एक शांत और आकर्षक जगह है। आप यहां अपनी फैमिली के साथ आने का प्लान बना सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Travel Destination: सितंबर में घूमने की सोच रहे हैं? ये 5 विदेशी जगहें बना देंगी ट्रिप को यादगार

First published on: Aug 18, 2025 04:12 PM

संबंधित खबरें