---विज्ञापन---

इन 5 जगहों पर बनाएं घूमने का प्लान, New Year पर मिलेगी खूब बर्फबारी

New Year 2024: अगर आप नए साल की शुरुआत बर्फबारी के साथ करना चाहते हैं, तो इन जगहों पर घूमने का प्लान बना सकते हैं।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 30, 2023 17:51
Share :
New Year 2024

New Year 2024 Snowfall Places: नए साल का आगाज बस कुछ ही समय में होने वाला है। इस दिन को लेकर हर कोई उत्साहित रहता है। हर कोई अपने साल के पहले दिन को यादगार बनाना चाहता है। ऐसे में कई लोग बर्फबारी के साथ अपने नए साल की शुरुआत करना चाहते हैं। आपको बता दें, मौसम विभाग के अनुसार हिमाचल और कश्मीर के पहाड़ी इलाकों में स्नोफॉल होने की संभावनाएं बनी हुई है।

31 दिसम्बर को प्रदेश के ऊपरी क्षेत्रों में हल्की बारिश व बर्फबारी की संभावना है, जबकि निचले क्षेत्रों में मौसम बिल्कुल (New Year 2024) साफ रहेगा। आइए जानते हैं, उन जगहों के बारे में जहां साल के पहले दिन आपको स्नोफॉल देखने को मिल सकती है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- घने कोहरे में आसान होगा सफर, अपनाएं ये 5 सेफ्टी टिप्स 

मनाली (Manali)

मौसम विभाग के अनुसार मनाली में 31 दिसंबर को हल्की बर्फबारी देखने को मिल सकती है। मनाली में इस समय होटल के दाम 2 गुने से 3 गुने हो गए हैं और 31 में यह दाम और अधिक बढ़ जाएंगे। अगर आप भी मनाली जाने का प्लान बना रहे हैं, तो आपकी जेब पर भारी असर पड़ सकता है।

---विज्ञापन---

Manali

लाहौल-स्पीति (Lahaul-Spiti)

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के जनजातीय जिला लाहौल स्पीति ( Lahaul Spiti) में बर्फबारी होने की संभावनाएं बनी हुई है। यहां लोग नए साल का स्वागत बर्फबारी के साथ कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Weekend पर घूमने का है प्लान?

Lahaul-Spiti

गुलमर्ग (Gulmarg)

कश्मीर की तारीफ तो आपने जो लोग वहां से घूमकर आते हैं, उनके मुंह से सुनी ही होगी। (New Year 2024) कश्मीर को जन्नत कहां जाता है। ये जगह हर एक सीजन में अलग नजर आती है। अगर आप स्नोफॉल के नजारे लेना चाहते हैं, तो इस न्यू ईयर आप गुलमर्ग का प्लान बना सकते हैं।

Gulmarg

तवांग (Tawang)

अगर आप दिल्ली, चंडीगढ़ जैसे शहरों में रहते हैं, तो शिमला, मनाली का प्लान तो आप कभी भी बना सकते हैं और बर्फबारी देख सकते हैं, लेकिन अगर आप इन शहरों से अलग किसी जगह रहते हैं, तो आप तवांग का प्लान कर सकते हैं। यहां जमकर बर्फबारी होती है।

Tawang

डलहौजी (Dalhousie)

डलहौजी Himachal Pradesh का एक छोटा सा शहर है, जो यहां आने वाले लोगों के लिए स्वर्ग माना जाता है। डलहौजी अपने प्राकृतिक नजारों, फूलों, घास के मैदान, तेज प्रवाह वाली नदियों, शानदार धुंध के पहाड़ों के कारण अधिक फेमस है। यहां भी इस बार स्नोफॉल होने की संभावनाएं जताई जा रही है।

Dalhousie

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Dec 30, 2023 05:51 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें