Neck Blackness Problem: गर्दन का कालापन ज्यादातर लोगों में देखा जा सकता है। यह बड़ी आसानी के साथ बढ़ जाता है, क्योंकि इन्हें ढ़ककर नहीं रखा जा सकता है। इनपर धूप लगातार बड़ी आसनी के साथ पड़ जाती है और इसकी टैनिंग (Sun Tanning) के कारण गर्दन काली पड़ जाती है। काली गर्दन देखने में तो बिल्कुल अच्छी नहीं लगती और ऐसे में कोशिश यही रहती है कि इस कालेपन से किसी भी तरह छुटकारा पा लिया जाए तो चलिए आज हम इस प्रॉब्लम से बचने के लिए घर में बड़ी आसानी के साथ मिल जाने वाली चीजों की मदद से इनसे छुटकारा पाने के बारे में जानते हैं।
बेसन और नींबू का पेस्ट
बेसन और नींबू का पेस्ट लगाने से गर्दन का कालापन दूर हो सकता है। बेसन में नींबू का थोड़ा सा रस मिलाकर अपनी गर्दन के काले हिस्से पर लगाएं और फिर इसे साफ पानी से धो लें। इस उपाय के इस्तेमाल से आपकी गर्दन का रंग काफी हद तक साफ हो जाता है। रोजाना इस उपाय को करने से गर्दन,कोहनी, बगल आदि का कालापन दूर होगा।
हल्दी और दूध का इस्तेमाल
हल्दी और दूध की मदद से भी आप गर्दन और कोहनी की स्किन को साफ कर सकते हैं। 1 कप दूध में 2 चम्मच हल्दी मिला लें इसके बाद काले जगह पर कम से कम 15 मिनट के लिए लगाएं फिर इसके सूखने के बाद हाथों से इसे रगड़ कर छुड़ा दें। आप अपनी सुविधा के अनुसार दूध की जगह दही या शहद भी ले सकते हैं। इसका इस्तेमाल करने से कुछ दिनों में गर्दन और कोहनी का कालापन धीरे-धीरे कम होने लगेगा।
बेसन और हल्दी के मदद से कालेपन से बचाव
गर्दन का कालापन दूर करने के लिए बेसन और हल्दी का यूज कर सकते हैं। इसके लिए कुछ चम्मच बेसन लें और उसमें थोड़ी सी हल्दी मिलाएं। आप इसमें पानी या दही भी मिला सकते हैं और इसे तब तक मिला सकते हैं जब तक यह गाढ़ा पेस्ट न बन जाए। इसे अच्छे से मिलाएं ताकि इसमें कोई गुठलियां न रहें। आप इस पेस्ट को अपनी गर्दन पर लगाएं और इसे सूखने तक छोड़ दें। इसके बाद इसे ठंडे पानी से धो लें।
फिटकरी की मदद से कालेपन से छुटकारा
गर्दन का कालापन दूर करने के लिए फिटकरी का इस्तेमाल ज्यादा असरदार होता है। इसमें गंदगी को कम करने का गुण पाया जाता है। इसके लिए सबसे पहले एक चम्मच फिटकरी पाउडर में बराबर मात्रा में मुल्तानी मिट्टी, गुलाब जल और 1-2 चम्मच नींबू का रस मिलाकर, उससे पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को गर्दन पर 20 मिनट लगाकर छोड़ दें। जब यह पेस्ट सूख जाए तो सादे पानी से धो लें। इस उपाय को हफ्ते में 3 बार सोने से पहले कर सकते हैं।