---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

पंडाल जाने के लिए बालों को देना चाहती हैं स्टाइलिश लुक? ये Latest Hairstyles करें ट्राई

Navratri Hairstyle Ideas: ऐसे बहुत से लोग हैं जो कि नवरात्रि में पंडालों में घूमने जाते हैं. पंडाल में घूमने जाने के लिए काफी सजते भी हैं अगर आप भी इन्हीं मे से हैं और समझ नहीं आ रहा कि इस बार किस नए हेयर स्टाइल को ट्राई करें तो आइए जानते हैं कुछ ट्रेंडिंग और लेटेस्ट हेयर स्टाइलस के बारे में जिसे आप अपना सकते हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Sep 29, 2025 12:00
hair style
नवरात्रि में अपनाएं ये फैशनेबल हेयर स्टाइल्स. Image Source Pinterest

Latest Hair Styles: नवरात्रि के पावन अवसर पर पंडालों (Navratri Pandals) में जाना और माता रानी के दर्शन करना हर किसी के लिए खास होता है. इस दौरान लोग न केवल अपने मन की भक्ति में लीन रहते हैं, बल्कि अपने लुक को भी खास बनाने के लिए पूरी तैयारी करते हैं. ऐसे में अगर आप भी नवरात्रि में पंडालों की शोभा बढ़ाने के लिए नए और ट्रेंडिंग हेयर (Trending Hair Style) स्टाइल की तलाश में हैं तो आइए देखते हैं कुछ लेटेस्ट और स्टाइलिश हेयर स्टाइल्स हैं जिन्हें आप इस नवरात्रि आसानी से ट्राई कर सकते हैं. साथ ही सबसे अलग दिख सकते हैं.

नवरात्रि लेटेस्ट हेयर स्टाइल | Navratri Latest Hair Style

फ्रंट हेयर स्टाइल

आप चाहें तो इस बार पंडाल जाने के लिए बालों में फ्रंट की हेयर स्टाइल बना सकते हैं. ये काफी सुंदर लगती है साथ ही आपके लुक में भी संपल और कल्लासी टच देने में मदद करेगी.

गोटा पट्टी

आप चाहें तो अपने हेयर को एक्सरसरीज के साथ टच अप दे सकते हैं. जिसके लिए आप पोनी बनाकर उसपर गोटा पट्टी का काम कर सकते हैं. ये काफी और सुंदर लुक देने में काफी ज्यादा मदद करेगा.

ये भी पढ़ें- Shardiya Navratri: इस नवरात्रि ट्राई करें ये ट्रेंडिंग पर्स, हर आउटफिट से करेंगे मैच

खुल्ले बाल

आप चाहें तो सिपंल सा लुक रखने के लिए अपनी इंडियन ड्रेस पर खुल्ले बाल कर सकती हैं. ये काफी सुंदर और आकर्षक लगता है. या तो आप चाहें तो कुछ स्टाइल आगे की तरफ बना सकते हैं.

हेयर कर्लस

नवरात्रि में पंडाल घूमने का अपना अलग ही मजा है. आप चाहें तो इसके लिए अपने बालों को मशीन या तो हीटलेस कर्लस के साथ कर्ल कर सकते हैं. इस तरह से आपके बाल काफी सुंदर लगेंगे.

मेसी हेयर बन

आप अगर गर्मी के चक्कर में खुल्ले बाल नहीं रखना चाहते हैं तो ये मसी बन हेयर स्टाइल बहुत सी सुंदर ऑप्शन है जिसे आप अपना सकते हैं. साथ ही अपने लुक में चार चांद लगा सकते हैं.

ये भी पढ़ें- चाहते हैं गरबा के लिए लहंगा लेना? Delhi-NCR की ये मार्केट हैं बेस्ट, कम बजट में मिलेगा जबरदस्त ऑउटफिट

First published on: Sep 29, 2025 12:00 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.