Milk Side Effects: दूध हेल्थ के लिए काफी फायदेमंद होता है। इसमें मौजूद कैल्शियम आपकी हड्डियों को मजबूत रखना है और इससे आपकी बॉडी को ग्रो होने में हेल्प मिलती है। दूध में कई तरह के पोषक तत्व मौजूद होते हैं, जैसे कि विटामिन डी, प्रोटीन, कैल्शियम और फैटी एसिड से भरपूर होता है। कई लोग इसे रात को सोते समय बिना पसंद करते हैं, तो वहीं कुछ लोग इसे सुबह खाली पेट पीते हैं। लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि इसे खाली पेट पीने से कई तरह के नुकसान भी हो सकते हैं। इससे आपको पेट से जुड़ी कई बीमारी हो सकती है। आइए जानते हैं खाली पेट दूध पीना सही या नहीं?
एसिडिटी की समस्या
अगर आपको पहले से ही एसिडिटी की प्रॉब्लम है और ऐसे में आप खाली पेट सुबह दूध पीते हैं, तो ये समस्या आगे चलकर और भी बढ़ सकती है। इसकी जगह पर आप नींबू पानी या फिर नॉर्मल पानी का सेवन कर सकते हैं। इसके अलावा आप दूध के साथ कॉर्नफ्लेक्स मिलकर खा सकते हैं।
ये भी पढ़ें- विटामिन के कैप्सूल से भी ज्यादा फायदेमंद होते हैं ये फूड, डाइट में करें शामिल
कफ की समस्या
कई बार खाली पेट दूध पीने से कफ की भी समस्या बढ़ जाती है। अगर आपको पहले से ही खांसी या फ्लो है तो भूल कर भी खाली पेट दूध का सेवन न करें।
हाइपर एसिडिटी समस्या
वहीं. अगर आप बहुत ज्यादा गैस की समस्या से परेशान रहते हैं तो दूध का सेवन करने से बचें या फिर खाली पेट दूध न पिएं। लेकिन फिर भी अगर आप पीना चाहते हैं तो इसे आप इसी अन्य फूड के साथ ले सकते हैं।
ये भी पढ़ें- सर्दियों में हरी प्याज खाने के होते हैं ये 3 गजब के फायदे, जानें हेल्थ एक्सपर्ट की राय
Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।