---विज्ञापन---

Mawa Kachori Recipe: घर पर ऐसे बनाएं मावा कचौरी, मीठे के शौकिन की हो जाएगी बल्ले-बल्ले

Mawa Kachori Recipe: मीठे के शौकिन को कुछ भी मीठा मिल जाए, तो उनकी बल्ले-बल्ले हो जाती है। इसलिए आज हम आपके लिए मावा कचौरी की रेसिपी लेकर आए है, जिससे आप आसानी से मावा कचौरी घर पर बना सकते हैं। मावा कचौरी बनाने में ज्यादा समय भी नहीं लगेगा और ये बहुत-ही आसानी से […]

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Feb 19, 2023 14:33
Share :
Mawa Kachori Recipe
Mawa Kachori Recipe

Mawa Kachori Recipe: मीठे के शौकिन को कुछ भी मीठा मिल जाए, तो उनकी बल्ले-बल्ले हो जाती है। इसलिए आज हम आपके लिए मावा कचौरी की रेसिपी लेकर आए है, जिससे आप आसानी से मावा कचौरी घर पर बना सकते हैं।

मावा कचौरी बनाने में ज्यादा समय भी नहीं लगेगा और ये बहुत-ही आसानी से बन भी जाती हैं। इसलिए ये रेसिपी आपके लिए कारगर हो सकती है। तो चलिए जान लेते हैं कि आखिर कैसे बनाते हैं मावा कचौरी।

---विज्ञापन---

साम्रगी

मैदा- 250 ग्राम (2 कप), घी- 1/4 कप, मावा- 1 कप (250 ग्राम) मायन के लिए, चीनी पाउडर- 1/2 कप, चीनी- 1 कप, काजू- 5 से 6, बादाम- 5 से 6, पिस्ता- 5, इलायची पाउडर- 1/2 चम्मच, घी- कचौरी तलने के लिए

विधि

मावा कचौरी बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक बाउल में मैदा में मायन के लिए घी डालना है और घी को मैदे में अच्छे से मिला लें। इसके बाद मैदे में थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर गूथ लें, इसके बाद आटे को ढककर रख दें और काजू, बादाम, पिस्ता को बारीक काट लें।

---विज्ञापन---

इसके बाद कड़ाही को गैस पर गर्म करें और इसमे मावे को डाले और धीमी आंच पर मावे को भून लें। जब मावे से घी निकलने के साथ एक सोंधी सी खुश्बू आने लगे, तो इसे एक प्लेट में निकाल लें। इसके बाद मावा ठंडा होने पर इसमें बारीक कटे काजू, पिस्ता, बादाम और चीनी मिला लें।

इसके बाद चाशनी बनाने के लिए एक भगोने में एक कप चीनी और आधा कप पानी डालकर पकाएं और इसको चलाते रहें। इसके बाद जब चाशनी बन जाएं, तो इसमें गुथे मैदे को हल्का मसलते हुए मिला लें और छोटी छोटी लोइया तोड़कर अलग कर लें।

इसके बाद फिर से कड़ाही में घी गरम होने के लिए रख दें और मैदे की लोई को गोल करके हथेलियों से दबाकर फैला ले, साथ ही इसे कटोरी जैसा आकार दें सकते हैं। इसके बाद इसमें मावे की स्टफिंग को भर लें। साथ ही इस स्टफिंग को बंद करते हुए इसे हथेलियों से हल्का सा दबाकर चपटा बना लें।

इसके बाद इम्हें कड़ाही में तलने के लिए डाल दें और धीमी आंच पर कचौरी को अल्ट पलट करके गोल्ड ब्राउन होने तक सेंक लें और इन्हें चाशनी में डाल दें। इसके बाद जब इनमें चाशनी भर जाएं, तो इन्हें एक प्लेट में निकाल लें। इसके बाद इसमें काजू बादाम पिस्ता डालकर इसे सर्व कर सकते हैं।

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Feb 19, 2023 02:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें