Saturday, 20 April, 2024

---विज्ञापन---

Diwali Celebration 2022: दिवाली स्नैक में बनाएं गुड़ वाले रोस्टेड बादाम, हेल्थ और स्वाद दोनों बनेंगे बेहतर

Jaggery Roasted Almonds: बादाम एक बहुत ही हेल्दी ड्राय फ्रूट है। बादाम के सेवन से आपका दिमाग तेज होता है इसलिए हेल्थ चिकित्सक इसको खाने की सलाह देते हैं। जिसको लोग भिगोकर या किसी स्वीट डिश में डालकर खाना पसंद करते हैं। लेकिन क्या कभी आपने बादाम को एक मजेदार स्नैक के तौर पर बनाकर […]

Edited By : Pooja Attri | Updated: Oct 11, 2022 13:00
Share :
Jaggery Roasted Almonds
Jaggery Roasted Almonds

Jaggery Roasted Almonds: बादाम एक बहुत ही हेल्दी ड्राय फ्रूट है। बादाम के सेवन से आपका दिमाग तेज होता है इसलिए हेल्थ चिकित्सक इसको खाने की सलाह देते हैं। जिसको लोग भिगोकर या किसी स्वीट डिश में डालकर खाना पसंद करते हैं। लेकिन क्या कभी आपने बादाम को एक मजेदार स्नैक के तौर पर बनाकर खाया है? अगर नहीं तो आज हम आपके लिए गुड़ वाले रोस्टेड बादाम बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। ये एक बहुत ही टेस्टी स्नैक डिश है साथ ही इसको बनाना भी बेहद आसान होता है। इसको आप दिवाली पर बनाकर घर आए मेहमानों को सर्व कर सकते हैं, तो चलिए जानते हैं गुड़ वाले रोस्टेड बादाम बनाने की विधि-

अभी पढ़ें Matar Makhana Sabji: स्वाद में जबरदस्त लगती है मटर मखाना की सब्जी, करवाचौथ डिनर में चुटकियों में करें तैयार

गुड़ वाले रोस्टेड बादाम बनाने की सामग्री-

  • 2 कटोरी बादाम
  • 1 कटोरी गुड़ (चूरा किया हुआ)
  • 1 चम्मच घी

अभी पढ़ें world mental health day 2022: जानें मानसिक रोग के क्या है लक्षण? यहां देखें इसके घरेलू इलाज

गुड़ वाले रोस्टेड बादाम कैसे बनाएं? (How To Make Jaggery Roasted Almonds)

  • गुड़ वाले रोस्टेड बादाम बनाने के लिए आप सबसे पहले एक कढ़ाई लें।
  • फिर आप इसमें घी डालकर गर्म कर लें।
  • इसके बाद आप इसमें बादाम डालें और अच्छी तरह से भून लें।
  • फिर आप बादाम को कुरकुरे हो तक अच्छी तरह से भून लें।
  • इसके बाद आप इसमें गुड़ डालें और अच्छी तरह से मिला दें।
  • फिर आप गुड़ और बादाम को अच्छी तरह से मिलाकर एक प्लेट में निकाल लें।
  • अब आपके गुड़ वाले रोस्टेड बादाम बनकर तैयार हो चुके हैं।

अभी पढ़ें – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Oct 10, 2022 04:49 PM
संबंधित खबरें