20 Rupee Chocolate Cake: केक एक बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाने वाला डिज़र्ट है जिसको बर्थडे, सालगिरह, इंगेजमेंट या कोई भी खास ऑकेजन को सेलिब्रेट करने के दौरान बनाया जाता है। केक के बिना ये ऑकेजन अधूरे से लगते हैं। लेकिन बाजार का केक बहुत महंगा होता है जिसकी वजह से आप केक का मजा साधारण दिन पर नहीं ले पाते हैं।
ऐसे में आज हम आपके लिए केवन 20 रुपये में केक बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। इसको आप अपने पसंदीदा बिस्किट और ईनो की मदद से चुटकियों में बनाकर तैयार कर सकते हैं। ये स्वाद में बेहद लजीज लगता है, तो चलिए जानते हैं 20 रुपये का केक (20 Rupee Chocolate Cake) बनाने की विधि-
20 रुपये का केक बनाने की जरूरी सामग्री-
- चॉकलेट बिस्किट 10 रुपये का
- ईनो 9 रुपये की
- चीनी थोड़ी सी
- दूध आधा कप
20 रुपये का केक कैसे बनाएं? (How To Make 20 Rupee Chocolate Cake)
- 20 रुपये में केक बनाने के लिए आप सबसे पहले 10 रुपये का चॉकलेट बिस्किट लें।
- फिर आप चॉकलेट बिस्किट को मिक्सी में डालकर बारीक पीस लें।
- इसके बाद आप बिस्किट के चूरे में थोड़ी सी पिसी हुई चीनी डालें।
- फिर आप पिसे बिस्किट और चीनी के पाउडर को बाउल में डालें।
- इसके बाद आप इसमें आधा कप दूध डालें और अच्छी तरह से मिलाकर पेस्ट गाढ़ा तैयार कर लें।
- फिर आप इस पेस्ट को सेट होने के लिए करीब 10 से 15 मिनट तक रख दें।
- इसके बाद आप इस पेस्ट में आधा चम्मच ईनो डालकर अच्छी तरह से मिला लें।
- फिर आप केक बैकिंग ट्रे को लेकर बटर से अच्छी तरह से ग्रीस कर दें।
- इसके बाद आप इसमें तैयार पेस्ट डालकर अच्छे से फैला लें।
- फिर आप इसको प्रीहीट माइक्रोवेव में करीब 3 से 5 मिनट तक पका लें।
- अब आपका 20 रुपये का स्वादिष्ट केक बनकर तैयार हो चुका है।
अभी पढ़ें – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें