Home Decor: आज के समय में ऐसे बहुत से लोग हैं जिनको अपने घर को सुंदर और डेकोर करने का काफी शौक होता है। कुछ तो ऐसे होते हैं जो हर 6 महीने में अपने घर का डेकोर चेंज कर देते हैं। इसके साथ ही कुछ ऐसे हैं जो त्योहारों पर ही घर को बेहद सुंदर तरह से सजाते हैं। लेकिन बड़ी-बड़ी अभिनेत्रियों का घर देखकर हर कोई चाहता है कि उनका घर भी वैसा ही हो। अगर आप भी उन्हीं में से हैं, तो आइए जानते हैं कुछ बॉलिवुड अभिनेत्री से कि आप अपने घर में एक लैविश लुक कैसे क्रिएट कर सकते हैं।
स्टाइल आइकन और होम डेकोर एक्सपर्ट रोशनी चोपड़ा का मानना है कि छोटे-छोटे बदलावों से भी आप अपने घर को शानदार और रॉयल लुक दे सकते हैं।
मेटैलिक टच से बढ़ाएं रॉयल लुक
रोशनी चोपड़ा के मुताबिक आप अपने घर में मेटैलिक टच ऐड कर सकते हैं। इसके लिए आप गोल्ड, सिल्वर या कॉपर जैसे मेटैलिक कलर का इस्तेमाल करें, जो आपके घर में लग्जरी का अहसास दिलाते हैं। इसके साथ ही आप चाहें तो मेटैलिक फ्रेम, टेबल या लाइटिंग जैसी चीजों को भी जोड़ सकते हैं। ये छोटे बदलाव भी बड़े असरदार होते हैं।
ये भी पढ़ें- Ganesh Chaturthi 2025: इको-फ्रेंडली गणपति डेकोर से करें इस बार पर्यावरण को नमस्कार
घर को बड़ा दिखाएं मिरर से
रोशनी चोपड़ा के अनुसार घर पर मिरर लगाने से रौनक आ जाती है। दीवारों पर सही जगह पर लगाए गए मिरर न केवल घर की सुंदरता बढ़ाते हैं, बल्कि घर को बड़ा और रोशनीदार भी दिखाते हैं। आप मिरर को फोकल पॉइंट की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे कि एंट्रीवे या लिविंग रूम में।
हाथ से बनी दीवार कला
रोशनी के अनुसार, दीवारों पर हैंडमेड म्यूरल्स या पेंटिंग्स घर को एक आर्टिस्टिक और पर्सनल टच देती हैं। ये आपके घर की दीवारों को यूनिक बनाती हैं और आपको भी अपनी क्रिएटिविटी दिखाने का मौका मिलता है। आप चाहें तो नेचर और फ्लोरल डिजाइन को अपना सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Best Indoor Plants For Health: ये पौधे जो बदल देंगे आपका घर और सेहत, जानिए कौन से?