Karwa Chauth Homemade Facial Mask: ऐसी बहुत सी महिलाएं हैं जिन्हें करवा चौथ का काफी इंतजार रहता है जिसके चलते महिलाओं की शॉपिंग से लेकर पार्लर सभी कुछ बुक हो जाता है. लेकिन, बहुत सी महिलाएं ऐसी भी हैं जो अपनी स्किन पर केमिकल प्रोडक्टस का इस्तेमाल नहीं करती हैं जिस कारण उन्हें ये नहीं समझ आता है कि करवा चौथ पर किस तरह से स्किन केयर करें. ऐसे में यहां जानिए बिना पार्लर में पैसे खर्च किए किस तरह करवा चौथ पर घर पर बना दही मास्क (Curd Face Mask) चेहरे पर लगाया जा सकता है. इस फेस मास्क से चेहरे पर फेशियल जैसा निखार दिखता है.
करवा चौथ फेशियल मास्क | Karwa Chauth Facial Mask
दही में मिलाएं मुलेठी पाउडर
आप अगर इस करवा चौथ बिना पार्लर के अपनी त्वचा को ग्लोइंग बनाना चाहती हैं तो इसके लिए आप इस मास्क को जरूर बनाएं. इसके लिए आप सबसे पहले 2 चम्मच दही (Dahi) लें. अब इसमें आधा चम्मच मुलेठी पाउडर (Mulethi Powder) मिलाएं. इन दोनों चीजों को अच्छे से मिक्स करें. मिक्स करने के बाद अपनी त्वचा पर लगांए और 30 मिनट के लिए सूखने छोड़ दें. इस मास्क को सूखने के बाद आप हल्के हाथों से स्क्रब (Face Scrub) करके अपनी त्वचा को साफ करें. ये मास्क आपकी त्वचा की डीप क्लीनिंग (Deep Cleaning) करेगा और त्वचा को निखार प्रदान करेगा.
इसके बाद आप 15 दिन में 5 बार आप अपनी स्किन को स्टीम (Face Steam) दें. इसके लिए गरम पानी में 4-5 पत्ते पुदीना (Mint Leaves) के डालें और पानी को उबाल लें. इसके बाद कम से कम 5 मिनट के लिए स्किन को स्टीम दें. इससे आपके चेहरे पर निखार आ जाएगा साथ ही स्किन ग्लोइंग और सुंदर दिखेगी.
ये भी पढ़ें-Navratri Special: नवरात्रि में चाहते हैं सुंदर ग्लोइंग स्किन, घर पर ही ट्राई करें ये फेशियल
मुलेठी के स्किन पर फायदे
- मुलेठी स्किन टोन को सुधारने में मदद करती है और चेहरे को नेचुरल ग्लो (Natural Glow) देती है.
- चेहरे पर मौजूद दाग-धब्बे, झाइयां और सन टैन को हल्का करने में मदद करती है.
- इसके एंटी-बैक्टीरियल गुण मुंहासों को कम करने और त्वचा को साफ रखने में सहायक होते हैं.
- मुलेठी का लेप त्वचा की जलन और सूजन को शांत करता है.
ये भी पढ़ें- Skin Care: त्वचा पर Glow पाने के लिए दूध में मिलाकर लगा लें ये एक चीज, चमक जाएगी स्किन