तुम हो तो मेरा संसार है,
तेरे प्यार में ही मेरा हर त्योहार है.
हैप्पी करवा चौथ!
---विज्ञापन---

Happy Karwa Chauth 2025 Wishes: पति और पत्नी के प्रेम का पर्व है करवा चौथ. इस दिन पत्नी अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती है तो पति भी उसे जीवनभर का साथ निभाने का वचन देता है. प्यार और समर्पण से भरे इस दिन पर पति-पत्नी एकदूसरे से अपने प्यार का इजहार करते हैं. लेकिन, कई बार लगता है जैसे शब्द गले तक आकर रुक गए हैं. ऐसे में यहां दिए मैसेजेस आपकी मदद करेंगे. अपने पति या पत्नी को भेजिए हैप्पी करवा चौथ के ये मैसेजेस (Happy Karwa Chauth Messages) और बता दीजिए उनसे कितना प्यार करते हैं आप. फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप पर स्टेटस लगाने के लिए भी परफेक्ट हैं ये विशेज.
सजनी ने थाली सजाई है,
चूड़ी-बिंदी से रस्म निभाई है,
पिया की सलामती की दुआ के लिए,
करवा चौथ की रात मुस्काई है.
हैप्पी करवा चौथ!
सुख-दुःख में हम तुम
हर पल साथ निभाएंगे,
एक जनम नहीं सातों जनम
पति-पत्नी बन आएंगे.
हैप्पी करवा चौथ!
चांद की पूजा करके
करती हूं मैं तुम्हारी सलामती की दुआ,
तुझे लग जाए मेरी भी उमर
गम रहे हर पल तुझसे जुदा.
हैप्पी करवा चौथ!
करवा चौथ से जुड़ी और खबरों के लिए देखिए न्यूज 24.
तुम हो तो मेरा संसार है,
तेरे प्यार में ही मेरा हर त्योहार है.
हैप्पी करवा चौथ!
चांद निकलेगा, व्रत खुलेगा,
हमारा प्यार और गहरा होगा.
हैप्पी करवा चौथ!
चांद की चांदनी लाए आपके जीवन में उजाला,
हर पल साथ रहे आपका प्यारा.
हैप्पी करवा चौथ!
शाम है सुहानी और चांद का इंतजार है
आज भी आपसे बेहद प्यार है
हैप्पी करवा चौथ!
चांद की रौशनी हो तेरे आगोश में,
मैं खो जाऊं तेरी यादों की आंच में.
हैप्पी करवा चौथ
तेरा हाथ थामूं इस व्रत की रात में,
तेरी हंसी चहके, दिल खो जाए किसी बात में.
हैप्पी करवा चौथ
तेरी खुशियों की चौखट पर खड़ी हूं,
चांद के दर्शन की आस लिए,
मेरी पूजा, मेरा तप, सब कुछ तेरे लिए.
हैप्पी करवा चौथ
चांद की चांदनी हो तुम, मेरी रातों की रौशनी हो तुम,
तुम हो मेरी जान, मेरी खुशी हो तुम.
हैप्पी करवा चौथ
चांद की चांदनी हो तुम, मेरी रातों की रौशनी हो तुम,
तुम हो मेरी जान, मेरी खुशी हो तुम.
हैप्पी करवा चौथ
हाथों में रचाई है मेहंदी गहरी
कसमें खाई हैं प्रेम की सुनहरी
जब तक चांद न देखे, प्यासी रहूंगी
हर जनम तुम्हारी बस तुम्हारी रहूंगी.
हैप्पी करवा चौथ!
ये धड़कनें भी आपके नाम से चलती हैं
मेरी हर सांस में आपकी बात चलती है.
हैप्पी करवा चौथ!
माथे पर सिन्दूर, हाथों में प्रेम का धागा,
आप ही से मेरा सुहाग और भाग्य जागा.
हैप्पी करवा चौथ!
चांद निकलेगा, व्रत खुलेगा,
हमारा प्यार और गहरा होगा.
हैप्पी करवा चौथ!
सुहागन का यह श्रृंगार प्यारा है,
पिया का स्नेह ही सबसे न्यारा है.
हैप्पी करवा चौथ!
आपके जीवन में न हो कोई गम,
हर पल खुश रहें आप और हम.
हैप्पी करवा चौथ!
रिश्तों की गरिमा को यूं ही बनाए रखना,
प्यार को अपने दिल में सजाए रखना.
हैप्पी करवा चौथ!
प्रेम का दिया जलाया है मैंने,
हर अंधेरा दूर भगाया है मैंने.
हैप्पी करवा चौथ!
निष्ठा से भरा है यह उपवास,
हमारा प्रेम हो सबसे खास.
हैप्पी करवा चौथ!
धैर्य और समर्पण की यह गाथा है,
पिया के लिए यह प्रेम की भाषा है.
हैप्पी करवा चौथ!
पिया की आंखों में मेरा संसार है,
उनके दिल में मेरा सच्चा प्यार है.
हैप्पी करवा चौथ!
सुहागन का यह श्रृंगार प्यारा है,
पिया का स्नेह ही सबसे न्यारा है.
हैप्पी करवा चौथ!
चांद निकलेगा, व्रत खुलेगा,
हमारा प्यार और गहरा होगा.
हैप्पी करवा चौथ!
मेहंदी लगे हाथ, चांद को निहारूं,
आज पिया को दिल से पुकारूं.
हैप्पी करवा चौथ!
मेरे जीवन का हर रंग आपसे है,
मेरा श्रृंगार भी सिर्फ आपके लिए है.
हैप्पी करवा चौथ!
विश्वास और प्रेम का ये बंधन निभाएंगे,
हर साल ये पर्व साथ मनाएंगे.
हैप्पी करवा चौथ!
हर खुशी की शुरुआत आपसे होती है,
आपके साथ हर सांस हमारी पूरी होती है.
हैप्पी करवा चौथ!
दुआएं हैं कि आपकी सेहत अच्छी रहे,
मेरा सुहाग हमेशा अमर रहे.
हैप्पी करवा चौथ!
हर सुख-दुख में साथ निभाएं हम दोनों,
हर पल हंसते रहें और साथ मुस्कुराएं हम दोनों.
हैप्पी करवा चौथ!
मांग में सिन्दूर, कलाई में कंगन,
पिया के साथ है प्रेम का बंधन.
हैप्पी करवा चौथ!
रात भर हो चांद का इंतजार,
बस जल्दी से हो जाए अब दीदार-ए-यार.
हैप्पी करवा चौथ!
हमारा साथ हो जैसे चांद और चांदनी,
कभी न टूटने वाली प्रेम की कहानी.
हैप्पी करवा चौथ!
जीवन की हर राह पर हो पिया का साथ,
पकड़ कर उनका हाथ, कटे हर दिन और रात.
हैप्पी करवा चौथ!
हाथों में मेहंदी का गहरा रंग खिला
आज पिया का साथ हर जन्म के लिए मिला.
हैप्पी करवा चौथ!
व्रत की शक्ति से पिया की उम्र बढ़े,
हमारे प्रेम की डोर कभी न टूटे.
हैप्पी करवा चौथ!
सज-धज के बैठी है पिया की जोगन
हाथों में है मेहंदी, आंखों में सपनों की लगन
इस पावन करवा चौथ के अवसर पर
आपके वैवाहिक जीवन में रहे मधुर मिलन.
हैप्पी करवा चौथ!
हर साल की तरह इस साल भी,
करवा चौथ पर तुझे ही मांगा है.
हैप्पी करवा चौथ!
दिल ने पुकारा, चांद से मांगा,
मेरा पिया सदा सलामत रहे.
हैप्पी करवा चौथ!
सजती हूं तुझसे जुड़ी हर रीत में,
तेरा नाम है मेरी हर प्रीत में.
हैप्पी करवा चौथ!
सौभाग्यवती रहूं हर जनम
बस तेरा नाम लिखे मेरी हथेली पर हरदम.
हैप्पी करवा चौथ!
करवा माता से मांगा है बस ये वर,
पिया रहे मेरे साथ जनम-जनम भर.
हैप्पी करवा चौथ!
देखूं तुझमें अपना हर ख्वाब,
चांद से पहले तेरा इंतजार बेहिसाब.
हैप्पी करवा चौथ!
प्यार का त्यौहार है करवा चौथ,
रूह से जुड़ने का एहसास करवा चौथ.
हैप्पी करवा चौथ!
मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी सौगात हो तुम
हर जन्म में मेरी साथ हो तुम
करवा चौथ पर दिल से दुआ है यही
हर पल मेरे पास हो तुम.
हैप्पी करवा चौथ!
हर जन्म में तुझे पाना है,
करवा चौथ पर फिर से ये वादा निभाना है.
हैप्पी करवा चौथ!
प्यार, व्रत, और आस्था का मिलन है,
करवा चौथ हर सुहागिन का गहना है.
हैप्पी करवा चौथ!
न्यूज 24 पर पढ़ें लाइफस्टाइल, राष्ट्रीय समाचार (National News), खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफ़स्टाइल, हेल्थ, शिक्षा से जुड़ी हर खबर। ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट अपडेट के लिए News 24 App डाउनलोड कर अपना अनुभव शानदार बनाएं।