---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल
live

Karwa Chauth Wishes 2025 LIVE: एक जनम नहीं सातों जनम पति-पत्नी बन आएंगे… अपने पार्टनर को भेजिए करवा चौथ के ये प्यारभरे मैसेजेस

Karwa Chauth 2025 Wishes LIVE Updates: करवा चौथ पर आप भी यहां दिए प्यारभरे मैसेजेस अपने पति या अपनी पत्नी को भेज सकते हैं. इन हैप्पी करवा चौथ के मैसेजेस से कर दीजिए अपने प्यार का इजहार.

Author Written By: Seema Thakur Author Published By : Seema Thakur Updated: Oct 9, 2025 19:15
karwa chauth 2025 Wishes LIVE
Karwa Chauth Wishes In Hindi: करवा चौथ की ये शुभकामनाएं भेजिए अपने पार्टनर को और कर दीजिए करवा चौथ विश.

Happy Karwa Chauth 2025 Wishes LIVE Updates: पति और पत्नी के प्रेम का पर्व है करवा चौथ. इस दिन पत्नी अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती है तो पति भी उसे जीवनभर का साथ निभाने का वचन देता है. प्यार और समर्पण से भरे इस दिन पर पति-पत्नी एकदूसरे से अपने प्यार का इजहार करते हैं. लेकिन, कई बार लगता है जैसे शब्द गले तक आकर रुक गए हैं. ऐसे में यहां दिए मैसेजेस आपकी मदद करेंगे. अपने पति या पत्नी को भेजिए हैप्पी करवा चौथ के ये मैसेजेस (Happy Karwa Chauth Messages) और बता दीजिए उनसे कितना प्यार करते हैं आप. फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप पर स्टेटस लगाने के लिए भी परफेक्ट हैं ये विशेज.

करवा चौथ से जुड़ी और खबरों के लिए देखिए न्यूज 24.

---विज्ञापन---

---विज्ञापन---
22:35 (IST) 9 Oct 2025
Romantic Messages For Wife: करवाचौथ पर पत्नी के लिए रोमांटिक मैसेज

तू मिल गई है तो मुझपे नाराज है खुदाकहता है कि तू अब कुछ मांगता ही नहीं.

हैप्पी करवा चौथ!

22:24 (IST) 9 Oct 2025
Karwa Chauth Status: करवा चौथ के स्टेटस

सजनी ने थाली सजा ली है

दीपों की लौ जला ली है,

पिया के नाम का व्रत रखा

सिंदूर से मांग सजा ली है.

हैप्पी करवा चौथ!

22:16 (IST) 9 Oct 2025
Happy Karwa Chauth Messages: करवा चौथ विशेज

22:00 (IST) 9 Oct 2025
Karwa Chauth Wishes For Wife: पत्नी के लिए करवा चौथ के विशेज

चांद की चमक में एक बात हो,

तेरे चेहरे पर हमेशा मुस्कान हो,

हर जन्म में मिले मुझे तेरा साथ,

मेरी जिंदगी में तेरा नाम हो.

हैप्पी करवा चौथ!

21:48 (IST) 9 Oct 2025
Karwa Chauth Wishes For Husband: पति के लिए करवा चौथ के विशेज

माथे की बिंदिया चमकती रहे

हाथों में चूड़ियां खनकती रहें

पैरों की पायल खनकती रहे

पिया संग प्रेम बेला सजती रहे.

हैप्पी करवा चौथ!

21:35 (IST) 9 Oct 2025
Karwa Chauth 2025 Wishes: करवा चौथ पर पार्टनर को भेजें ये मैसेजेस

सुख-दुख में हम तुम

हर पल साथ निभाएंगे,

एक जन्म नहीं सातों जन्म

पति-पत्नी बन आएंगे.

हैप्पी करवा चौथ!

21:26 (IST) 9 Oct 2025
Happy Karwa Chauth 2025: हैप्पी करवा चौथ विशेज

वो कहती है, मेरे सजना की लम्बी उम्र हो

माथे की बिंदी, मांग में सिंदूर हो

करवा चौथ का ये पवित्र त्योहार

हर सुहागन के दिल का गुरूर हो

21:15 (IST) 9 Oct 2025
Happy Karwa Chauth: हैप्पी करवा चौथ मैसेजेस

तेरे साथ हर लम्हा, हर दिन है खास

तेरे बिना हर दिन है जैसे अधूरा एहसास.

हैप्पी करवा चौथ!

21:06 (IST) 9 Oct 2025
Romantic Karwa Chauth Wishes: करवा चौथ के रोमांटिक मैसेजेस

उन से नज़रें क्या मिलीं रौशन फ़ज़ाएं हो गईं

आज जाना प्यार की जादूगरी क्या चीज़ है

- निदा फ़ाज़ली

हैप्पी करवा चौथ!

21:00 (IST) 9 Oct 2025
Karwa Chauth Wishes Quotes: करवा चौथ के कोट्स

नयनों में उम्मीद चमक रही

मन में बस एक पुकार

चांदनी रात में झूम उठे वो

जब दिखे पिया का दीदार.

हैप्पी करवा चौथ!

20:52 (IST) 9 Oct 2025
Happy Karwa Chauth: पार्टनर के लिए करवा चौथ के मैसेज

20:42 (IST) 9 Oct 2025
Karwa Chauth Wishes: करवा चौथ की शुभकामनाएं

ना चांद चाहिए, ना सितारे चाहिए

मुझे तो बस तुम्हारा साथ चाहिए.

हैप्पी करवा चौथ!

20:26 (IST) 9 Oct 2025
Karwa Chauth Messages: करवा चौथ की शुभकामनाएं

सजे हैं हाथों में लाल चूड़ियां

माथे पर सजा है सिंदूर

भरा रहे हमेशा आपका जीवन

खुशियों से भरपूर.

हैप्पी करवा चौथ!

20:07 (IST) 9 Oct 2025
Karwa Chauth Status: करवा चौथ के व्हाट्रसऐप स्टेटस

भूख-प्यास से थकी नहीं वो

उसके मन में बस एक आस है

साजन की लंबी उम्र मिले

यही उसका विश्वास है.

हैप्पी करवा चौथ!

19:59 (IST) 9 Oct 2025
Karwa Chauth Messages For Wife: पत्नी के लिए करवा चौथ के मैसेजेस

अपने एहसास से छू कर मुझे संदल कर दो

मैं कि सदियों से अधूरा हूँ मुकम्मल कर दो

- वसी शाह

हैप्पी करवा चौथ!

19:48 (IST) 9 Oct 2025
Karwa Chauth Messages For Husband: करवा चौथ के प्यारभरे मैसेज

जब तक ना देखूं तेरा चेहरा

नहीं होता है मेरा व्रत पूरा

तेरी सलामती की दुआ मांगू हर बार

आपके प्यार से है मेरा हर दिन खास.

हैप्पी करवा चौथ!

19:43 (IST) 9 Oct 2025
Happy Karwa Chauth Images: हैप्पी करवा चौथ स्टेटस

19:29 (IST) 9 Oct 2025
Happy Karwa Chauth Messages: करना चौथ के विशेज

सुबह की किरण में सरगी मिलेगी

हर पत्नी दुल्हन की तरह सजेगी,

इस व्रत से पति की उम्र बढ़ेगी

हर सुहागिन को माता ये आशीर्वाद देंगी.

हैप्पी करवा चौथ!

19:19 (IST) 9 Oct 2025
Karwa Chauth Wishes In Hindi: करवा चौथ की बधाई

माथे पर बिंदिया की चमक हो

सिंदूर से सजी मांग हो

भगवान से यही है दुआ

हर पत्नी का सुहाग उसके साथ हो.

हैप्पी करवा चौथ!

19:12 (IST) 9 Oct 2025
Karwa Chauth Wishes Quotes: पति को भेजने के लिए करवा चौथ के मैसेज

करवा चौथ के दिन श्रृंगार कर सजी है हर नारी,

दुआ है मेरी यही हर बार

सदा बना रहे पति-पत्नी का प्यार.

हैप्पी करवा चौथ!

19:07 (IST) 9 Oct 2025
Karwa Chauth Wish: करवा चौथ के मैसेजेस

व्रत रखा है मैंने बस एक प्यारी सी ख्वाहिश के साथ,

हो लंबी उम्र तुम्हारी और हर जन्म मिले हमें एक-दूसरे का साथ.

हैप्पी करवा चौथ!

19:02 (IST) 9 Oct 2025
Karwa Chauth 2025 Wishes: करवा चौथ की शुभकामनाएं

व्रत रखा है मैंने

बस एक प्यारी सी ख्वाहिश के साथ,

हो लंबी उम्र तुम्हारी,

हर जन्म में मिले तुम्हारा ही साथ.

हैप्पी करवा चौथ!

First published on: Oct 09, 2025 07:01 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.