---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Karwa Chauth Rangoli Designs: इस तरह करवा चौथ पर आंगन में बनाएं सुंदर सी रंगोली, घर की चौखट पर आ जाएगी रौनक

Karwa Chauth 2025: करवा चौथ का दिन सभी वैवाहिक महिलाओं के लिए बहुत ही खास होता है. साथ ही करवा चौथ के दिन महिलाएं पति को खुश करने के लिए बहुत कुछ करती हैं. अगर आप भी कल के दिन में रौनक भरना चाहती हैं, साथ ही पति देव को खुश करना चाहती हैं, तो आइए देखते हैं कुछ ऐसी ट्रेंडिंग रंगोली डिजाइन जिन्हें आप इस करवा चौथ अपने चौखट पर सजा सकती हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Oct 9, 2025 14:44
Karwa Chauth Rangoli Designs
ये 5 रंगोली डिजाइन्स ला देंगी आपके घर में रौनक. Image Source Social Media

Karwa Chauth Decor Ideas: करवा चौथ का दिन हर विवाहित महिला के लिए बेहद खास होता है. इस दिन महिलाएं न सिर्फ अपने सोलह श्रृंगार से खुद को सजाती हैं, बल्कि घर को भी सजाकर त्योहार में चार चांद लगाती हैं. अगर आप भी अपने पति को खुश करना चाहती हैं और इस करवा चौथ अपने घर की चौखट पर रौनक भरना चाहती हैं, तो रंगोली से बेहतर कुछ नहीं. आइए देखते हैं कुछ खूबसूरत और ट्रेंडिंग रंगोली डिजाइन्स,(Trending Rangoli Design) जिन्हें आप इस खास दिन अपने आंगन में सजा सकती हैं और घर के माहौल को और भी बेहद खास बना सकती हैं.

करवा चौथ रंगोली डिजाइन | Karwa Chauth Rangoli Design

रंगों से बनाएं ये डिजाइन

इस करवा चौथ अपने घर के आंगन में रंग-बिरंगे रंगों से करवा चौथ से जुड़ी पारंपरिक रंगोली बना सकती हैं. यह देखने में सुंदर लगती है और ट्रेंडिंग भी है.

छलनी की मदद से बनाएं ये डिजाइन

अगर आप सिंपल और सोबर रंगोली बनाना चाहती हैं, तो छलनी की मदद से दिया वाली डिजाइन ट्राय करें. यह करवा चौथ के लिए एकदम उपयुक्त और सुंदर लगेगी.

ये भी पढे़ं- Karwa Chauth 2025: इस करवा चौथ पहनें सेलेब्स इंस्पायर्ड बनारसी साड़ियां, देखते ही पूछेंगे लोग कहां से ली?

शुभ करवा चौथ डिजाइन

इस बार शुभ करवा चौथ लिखी हुई रंगोली बना सकती हैं, जिसमें कलात्मक अक्षर और सिंबल्स का उपयोग हो. यह पारंपरिक के साथ-साथ अलग भी लगेगी.

लोटा, दिया और छलनी वाली डिजाइन

अगर रंगोली बनाना कठिन लगता है तो आप इन तीन पारंपरिक प्रतीकों (लोटा, दिया, छलनी) की मदद से आसान लेकिन प्रभावशाली रंगोली बना सकती हैं.

ऐक्रेलिक रंगोली

अगर आपको पाउडर रंगों से रंगोली बनाने में दिक्कत होती है तो आप रेडीमेड ऐक्रेलिक रंगोली अटैचमेंट्स का इस्तेमाल कर सकती हैं, जो चौखट पर सुंदर और सजीव दिखती हैं.

ये भी पढे़ं- Karwa Chauth 2025: चाहती हैं बहु रानी के लिए सरगी की थाली रेडी करना? मेहंदी के कोन से लेकर चूड़ियों तक रखें ये चीजें

First published on: Oct 09, 2025 02:37 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.