---विज्ञापन---

नौकरियों में हो रही कटौती से लोगों में बढ़ रही टेंशन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा 

High Anxiety Of Holding On Job And The Losing It: नौकरी की असुरक्षा के कारण लोगों का मानसिक स्वास्थ्य असंतुलित होने लगा है। बता दें कि हाल ही में एक रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है।

Edited By : Pratyaksh Mishra | Updated: Nov 18, 2023 01:08
Share :

High Anxiety Of Holding On Job And The Losing It: नौकरी किसी भी परिवार का भरण-पोषण करने की पहली अनिवार्य शर्त होती है। हर मां-बाप का सपना होता है कि उसके बच्चे को अच्छी नौकरी मिले। नौकरी मिलने तक युवाओं को बड़ी जद्दोजहद से गुजरना पड़ता है, लेकिन यह चिंता यहीं समाप्त नहीं हो जाती। फोर्ब्स के हवाले से हाल ही में प्रकाशित, प्रोफेशनल रिज्यूमे राइटर्स द्वारा 2023 जॉब मार्केट सर्वे में बताया गया कि लगभग आधे वर्कर्स ने स्वयं बताया कि वे अपना रोजगार खोने के बारे में चिंतित थे, जिसमें अधिकारी लेवल के वर्कर्स की संख्या (66%) सबसे ज्यादा थी।

नौकरियों में हो रही कटौती

अपनी नौकरी पर बने रहने को लेकर चिंतित श्रमिकों में चिंता की भावना है। नौकरियों में हो रही कटौती के बीच कर्मचारियों में डर स्वाभाविक है क्योंकि ऐसे माहौल में नई नौकरी ढूंढ़ना कठिन काम है। सर्वे में बताया गया कि पिछले वर्ष की तुलना में 15% पोस्टिंग कम हुई हैं इसलिए अपनी वर्तमान जॉब पर बने रहना अधिक महत्वपूर्ण है।

छंटनी और नौकरी की असुरक्षा के डर की वजह से तनाव और चिंता बढ़ सकती है। यह चिंता कर्मचारियों की भलाई और नौकरी के प्रदर्शन पर गहरा प्रभाव डाल सकती है। यह काम से विमुखता, बढ़ता चिड़चिड़ापन, थकान और काम के प्रदर्शन में गिरावट के रूप में प्रकट हो सकता है, जो आपको नौकरी से निकाले जाने के और भी अधिक जोखिम में डाल देता है।

नौकरी खोने का खतरा हो तो क्या करें?

यदि आपको नौकरी जाने का खतरा हो आपको उसकी तैयारी के लिए एक वर्क प्लान बनाना चाहिए, जिससे आपके लिए रोजगार के नए अवसर खुले रहें।अगर आपको लगता है कि आपकी नौकरी खतरे में है तो तुरंत अपना बायोडाटा और लिंक्डइन प्रोफाइल अपडेट करें। वहां पर ऐसे रिक्रूटर्स की तलाश करें, जो आपके क्षेत्र में विशेषज्ञ हों।

First published on: Nov 18, 2023 01:08 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें