---विज्ञापन---

Instant Breakfast Recipe: सिर्फ 5 मिनट में बनाएं ये टेस्टी रेसिपी! जानें विधि

Instant Breakfast Recipe: सुबह के समय हम सभी जल्दबाजी में होते हैं और कोशिश करते हैं कि झटपट से नाश्ता बनाकर फ्री हो जाए। हालांकि, कई बार ज्यादा समय ना होने पर हम नाश्ता नहीं बना पाते हैं। इस तरह से हर दिन नाश्ते को स्कीप करना भी सही नहीं होता है और ना ही […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Feb 6, 2023 14:26
Share :
Instant Breakfast Recipes, atta ka vegetable toppings chilla

Instant Breakfast Recipe: सुबह के समय हम सभी जल्दबाजी में होते हैं और कोशिश करते हैं कि झटपट से नाश्ता बनाकर फ्री हो जाए। हालांकि, कई बार ज्यादा समय ना होने पर हम नाश्ता नहीं बना पाते हैं। इस तरह से हर दिन नाश्ते को स्कीप करना भी सही नहीं होता है और ना ही रोज-रोज बाहर का खाना सही होता है। इसलिए आप कुछ ऐसी रेसिपी का चयन कर सकते हैं जिसे तैयार होने में 5 मिनट का ही समय लगे।

ऐसे ही एक रेसिपी आज हम आपके लिए लेकर आए हैं। इस इंस्टेंट ब्रेकफास्ट (5 Minute Ready Instant Breakfast Recipe) को बनाने के लिए मैदा या सूजी नहीं चाहिए आप गेंहू के आटे से सिर्फ 5 मिनट में हेल्दी ब्रेकफास्ट (Healthy Breakfast) बना सकते हैं। दरआसल, हम गेंहू के आटे का चीला की रेसिपी बताने जा रहे हैं जो खूब सारी सब्जियों के साथ एक हेल्दी नाश्ता बन सकता है। आइए जानते हैं।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –Healthy Diet: आखिरी क्यों खानी चाहिए बाजरा रोटी? ये 5 फायदे आपको हैरान कर देंगे, जानिए

Atta Chilla Recipe Ingredients in Hindi

  1. गेंहू का आटा
  2. टमाटर
  3. प्याज
  4. गाजर
  5. मनपसंदीदा सब्जियां
  6. तेल
  7. पानी
  8. स्वादानुसार नमक
  9. जीरा
  10. लाल मिर्च पाउडर
  11. हल्दी
  12. हरी मिर्च
  13. हरा धनिया

और पढ़िए –Mungfali Chutney Recipe: सर्दियों में खाएं लजीज मूंगफली की चटनी, इस रेसिपी से दस मिनट में करें तैयार

---विज्ञापन---

Atta Chilla Recipe Making Process in Hindi

सबसे पहले एक बाउल में गेंहूं का आटा डालें। अब इसका गाढ़ा बैटर तैयार करने के लिए थोड़ा पानी डालें और एक बार फेट लें। इसके बाद आटे के घोल में थोड़ा सा नमक, चुटकी भर हल्दी, लाल मिर्च पाउडर और चाहें तो हल्का सा चाट मसाल डालकर बैटर तैयार कर सकते हैं।

इसके बाद सभी सब्जियों को लेकर बारीक-बारीक पीस लें। आप चाहें तो इस बैटर में इन सब्जियों को मिक्स कर सकते हैं। इसके अलावा ऊपर से भी अलग से डालकर पका सकते हैं। दोनों ही प्रोसेस चीला तैयार किया जा सकता है।

तीसरा प्रोसेस है कि आपको गैस पर एक नॉन स्टीक पैन या तवा रखना है। इस पर हल्का सा ऑयल छीड़क दें। इसके बाद किसी कटोरी या गोल चम्मचे की मदद से बैटर को पैन पर फैलाते हुए गोल आकार में डालें। नीचे से सेकने के मदद किसी चम्मच या चाकू की मदद लेकर चीला को पल्टें और पका लें। दोनों ओर से सुनहरा होने तक सेक लें। इस तरह से आटे का चीला बनकर तैयार हो जाएगा। अब आप इसे हरी चटनी या दही के साथ सर्व कर सकते हैं।

और पढ़िए –Recipe से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Feb 06, 2023 08:08 AM
संबंधित खबरें