---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

New Year 2026: नए साल को पार्टनर के लिए कैसे बनाएं स्पेशल? नई-नई शादी हुई है तो जरूर करें ये काम

How To Make New Year Special: नया साल सभी के लिए बेहद खास होता है और सभी इस दिन को यादगार बनाना चाहते हैं. ऐसे में यहां जानिए किस तरह पति या पत्नी के साथ नए साल को स्पेशल बनाया जा सकता है.

Author Written By: Seema Thakur Updated: Dec 27, 2025 14:14
New Year 2026
पार्टनर के लिए नए साल को कैसे बनाएं स्पेशल, जानिए यहां.

New Year 2026: नया साल सभी के लिए नई उम्मीदें लेकर आता है, नए उत्साह के साथ आता है और नई ऊर्जा देता है. इस मौके को सभी यादगार बनाना चाहते हैं, चाहते हैं कि नए साल में उस शख्स के साथ कदम रखें जिससे बेहद प्यार करते हैं, जिसके साथ नई शुरुआत ऐसी हो कि उम्रभर याद रहे. ऐसे में पार्टनर के साथ (New Year With Partner) किस तरह इस दिन को सेलिब्रेट करें और अपने पति या पत्नी के लिए कैसे इसे खास बनाएं, जानिए यहां.

पार्टनर के लिए नया साल कैसे बनाएं यादगार

रूफटॉप सेलेब्रेशन

---विज्ञापन---

किसी कैफे की छत पर जाकर बैठने से बेहतर आप अपनी ही छत को सजाकर कैफे जैसा खूबसूरत बना सकते हैं. छत पर फेरी लाइट्स लगाकर, छोटा टेबल और कुर्सी या गद्दे बिछाकर साथ खा-पी सकते हैं. आप चाहे तो छत पर पार्टी भी ऑर्गेनाइज कर सकते हैं.

मूवी मेराथौन

---विज्ञापन---

अपने कमरे में कोजी सेटिंग करके आप मूवी मेराथौन कर सकते हैं. अपनी फेवरेट फिल्म देख सकते हैं और नए साल के आगाज को खूबसूरत बना सकते हैं. आप अपनी रजाई ओड़कर लेट सकते हैं या सोफा पर बैठ सकते हैं, साथ में खाने-पीने की चीजें रखें और कोई अच्छी सी फिल्म बैक टू बैक देखें.

साथ में कुछ पकाएं

अपने पार्टनर के साथ मिलकर कुछ पकाने का अलग ही मजा होता है. आप अच्छा सा म्यूजिक लगाकर पार्टनर के साथ किचन में कुछ पका सकते हैं. अपनी फेवरेट डिश या पार्टनर की फेवरेट डिश बनाएं और नए साल को एंजॉय करें. इस तरह आप एकसाथ क्वालिटी टाइम बिता सकेंगे.

किसी ग्रूप एक्विटिविटी में पार्टिसिपेट करना

आप पार्टनर को लेकर किसी ग्रूप एक्टिविटी (Group Activity) के लिए जा सकते हैं. चाहे तो डबल डेट भी प्लान कर सकते हैं जहां आपका दोस्त अपने पार्टनर को लेकर आए. अगर आप भक्ति में लीन होना पसंद करते हैं तो पार्टनर के साथ गुरुद्वारे या मंदिर में सेवा करने भी जा सकते हैं.

एडवेंचर स्पोर्ट्स

नए साल के मौके पर सभी कुछ ना कुछ एडवेंचरस करना चाहते हैं. ऐसे में किसी एडवेंचर स्पोर्ट का मजा लिया जा सकता है. आप रॉक क्लाइंबिंग कर सकते हैं, ट्रेक पर निकल सकते हैं, बंजी जपिंग या जिप लाइनिंग वगैरह जैसे एडवेंचर स्पोर्ट का हिस्सा बन सकते हैं.

यह भी पढ़ें – Year Ender 2025: इस साल हुए ये आइकॉनिक फैशन डेब्यू, वाहवाही करते रह गए लोग, शाहरुख भी हैं लिस्ट का हिस्सा

First published on: Dec 27, 2025 02:10 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.