Homemade Skin Care: अगर आप इन केमिकल स्किनकेयर प्रोडक्ट्स से बोर हो चुके हैं और कुछ नेचुरल स्किनकेयर की तलाश में हैं तो अब समय आ गया है कि आप घरेलू उबटन की ओर रुख करें। उबटन एक सालों पुराना घरेलू नुस्खा है, जिसे दादी-नानी के जमाने से खूबसूरती निखारने के लिए इस्तेमाल किया जाता रहा है। यह पूरी तरह से नेचुरल होता है और इसमें हल्दी, बेसन, चंदन, दूध या दही जैसी चीज़ें होती हैं, जो त्वचा को बिना किसी साइड इफेक्ट के चमकदार और स्वस्थ बनाती हैं। इसके साथ ही यह न केवल त्वचा को सुंदर बनाता है, बल्कि उसे अंदर से पोषण भी देता है तो आइए जानते हैं कुछ ऐसे उबटन के बारे में, जिन्हें अपनाकर आप अपनी खूबसूरती में चार चांद लगा सकती हैं।
हल्दी और बेसन उबटन
हल्दी और बेसन का उबटन कई सालों से इस्तेमाल किया जा रहा है। यह उबटन पुराने समय से ही त्वचा को ग्लोइंग और साफ रखने के लिए कारगर माना गया है। हल्दी में एंटीसेप्टिक गुण होते हैं और बेसन त्वचा की गहराई से सफाई करता है। अगर आप इस उबटन को रोज़ाना लगाती हैं तो यह आपकी त्वचा को टैनिंग से दूर रखने में मदद करता है, साथ ही स्किन को ब्राइट भी करता है। इसको बनाने के लिए आप 2 चम्मच बेसन में 1/2 चम्मच हल्दी और थोड़ा गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे चेहरे और गर्दन पर लगाएं और सूखने पर धो लें।
चंदन और गुलाब जल उबटन
चंदन त्वचा को ठंडक देता है और दाग-धब्बे हटाने में मदद करता है। गुलाब जल स्किन को हाइड्रेट करता है और उसे तरोताजा बनाता है। चंदन और गुलाब जल दोनों ही त्वचा के लिए अत्यंत लाभकारी होते हैं। इसको बनाने के लिए आप 1 चम्मच चंदन पाउडर में गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बनाएं और 15-20 मिनट तक चेहरे पर लगाएं। फिर ठंडे पानी से धो लें।
मुल्तानी मिट्टी और टमाटर का रस उबटन
मुल्तानी मिट्टी और टमाटर का रस ऑयली स्किन वालों के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। मुल्तानी मिट्टी अतिरिक्त तेल को हटाती है, वहीं टमाटर का रस त्वचा को निखारता है। इसको बनाने के लिए आप 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी में 1 चम्मच टमाटर का रस मिलाएं और चेहरे पर लगाएं। सूखने के बाद ठंडे पानी से धो लें।
बादाम और दूध उबटन
बादाम और दूध जितने स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होते हैं, उतने ही त्वचा के लिए भी लाभकारी हैं। बादाम में विटामिन E होता है, जो स्किन को पोषण देता है और दूध त्वचा को सॉफ्ट बनाता है। यह ड्राई स्किन के लिए बेहद उपयोगी है। इसको बनाने के लिए आप 4-5 बादाम को रातभर भिगोकर सुबह पीस लें और उसमें थोड़ा दूध मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद धो लें।
ये भी पढ़ें- Homemade DIY Face Scrub: बिना खर्च के मिलेगी ग्लोइंग स्किन, हफ्ते में दो बार लगा लें ये ये DIY स्क्रब