Homemade Cleaning Liquid: दिवाली का नाम आते ही सबसे पहले घर की सफाई का ख्याल आता है. ऐसे बहुत से लोग हैं जो दिवाली (Diwali Cleaning) से पहले घर के कोने-कोने की सफाई में कोई कसर नहीं छोड़ते. अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं और सोच रहे हैं कि बिना महंगे केमिकल्स के घर को कैसे चमकाया जाए, तो चिंता की कोई बात नहीं. इस बार बाजार से क्लीनिंग प्रोडक्ट्स (Cleaning Products) खरीदने के बजाय आप घर पर ही आसानी से नेचुरल और असरदार क्लीनिंग लिक्विड बना सकते हैं और घर का हर कोना चमका सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे कुछ घरेलू चीजों से खुद का क्लीनिंग लिक्विड तैयार करें वो भी कम खर्च में और बिना किसी साइड इफेक्ट (Side Effects) के.
होममेड क्लीनिंग लिक्विड | Homemade Cleaning Liquid
बेकिंग सोडा और विनेगर से बनाएं स्प्रे
अगर आप दिवाली की सफाई के लिए महंगे क्लीनिंग लिक्विड नहीं खरीदना चाहते हैं तो इस आसान घरेलू स्प्रे को बना सकते हैं. जिसे बनाने के लिए आपको सबसे पहले 1 बड़ा चम्मच बेकिंग सोडा, 2 चम्मच विनेगर, 1 कप पानी की जरूरत होगी. इसके बाद आप इन सभी को अच्छे से मिक्स करें और स्प्रे बोतल में भर लें. यह स्प्रे रसोई, सिंक, टाइल्स और शेल्फ जैसी जगहों को साफ करने में मदद करता है और उनमें चमक भी लाता है.
ये भी पढे़ं- Karwa Chauth 2025: करवा चौथ पर आज इस तरह सेट करें मेकअप, घंटों तक नहीं होगा टस से मस
विनेगर और डिशवॉश से बनाएं स्प्रे
इस क्लीनिंग स्प्रे को बनाना भी बेहद आसान है और यह डस्टिंग के लिए परफेक्ट है. जिसके लिए आपको 2 कप पानी, आधा चम्मच विनेगर, 2–3 चम्मच डिश वॉश लिक्विड की जरूरत होगी. अब इन सभी चीजों को अच्छे से मिलाकर स्प्रे बोतल में भर लें. जब भी आपको सफाई करनी हो, बस इस स्प्रे को सतह पर छिड़कें और साफ कपड़े से पोंछ दें.
नींबू और बेकिंग सोडा वाला स्प्रे
नींबू की खुशबू के साथ यह स्प्रे कीटाणुओं को मारने में और बदबू दूर करने में असरदार होता है. इसके लिए आपको आधा कप नींबू का रस, 1 बड़ा चम्मच बेकिंग सोडा, 1 कप गरम पानी की जरूरत होगी. अब आप इन सभी चीजों को अच्छी तरह मिलाएं और एक स्प्रे बोतल में भर लें. यह स्प्रे टॉयलेट, किचन स्लैब, फ्रिज के अंदर और डस्टबिन के आसपास के हिस्सों को साफ करने में बहुत काम आता है.
ये भी पढे़ं-चाहते हैं लंबे और मजबूत बाल? केमिकल नहीं घर पर इस तरह बनाएं होममेड कंडिशनर, बालों में आ जाएगी जान