---विज्ञापन---

Holi Hair Care Tips: रंगों से खराब न हों बाल तो ऐसे करें संभाल

Holi Hair Care Tips: होली के रंगों से क्या आपके बाल भी डैमेज हो गए हैं? क्या आपके भी बालों से रंग नहीं निकल रहा है? अगर हां, तो आज हम आपको स्टेप-बाय-स्टेप हेयर वॉश करने के तरीके के बारे में बताएंगे, जिससे आपके बालों को थोड़ा सा भी नुकसान नहीं होगा।

Edited By : Nidhi Jain | Mar 25, 2024 14:00
Share :
Holi Hair Care Tips

Holi Hair Care Tips: देशभर में आज होली का त्योहार मनाया जा रहा है। लोग खुशी और उत्साह के साथ रंगों के त्योहार का मजा उठा रहे हैं। हालांकि होली पर अगर आप अपने स्किन और बालों की देखभाल नहीं करते हैं, तो ये आपके लिए भारी भी पड़ सकता है।

होली पर बाल, रंगों से तो डैमेज होते ही हैं। इसी के साथ पानी और धूप भी बालों को नुकसान पहुंचता है। ऐसे में जरूरी है कि आप अपने बालों की देखभाल करें। होली के दिन बाल डैमेज न हो। इसके लिए कई लोग पहले से ही उनमें तेल लगा लेते हैं। अगर आपने भी अपने बालों में तेल लगाया है, तो इससे आपके बालों को नुकसान नहीं होगा। तेल लगाने से बालों पर रंग नहीं चढ़ता है। वहीं अगर आप बालों में तेल लगाना भूल गए हैं, तो कोई बात नहीं।

---विज्ञापन---

आज हम आपको स्टेप-बाय-स्टेप हेयर वॉश करने के तरीके के बारे मे बताएंगे, जिससे आपके बाल थोड़े से भी डैमेज नहीं होंगे।

ये भी पढ़ें- इन 5 तरीकों से करें नकली रंगों की पहचान वरना बज जाएगी आपकी बैंड

बालों से रंग निकालने के लिए क्या करें?

होली खेलने के बाद अगर आपके भी बाल डैमेज हो गए हैं। तो ऐसे में सबसे पहले आप अपने बालों को ठंडे पानी की जगह गुनगुने पानी से दो से तीन बार धोएं। इससे ऊपरी रंग निकलने लगेगा। फिर हल्के हाथों से रंग निकालने की कोशिश करें। इसके बाद पहले अपने हाथों में शैम्पू लें और फिर उसे बालों में अच्छे से लगाएं। शैम्पू से बालों की मसाज करें। इससे स्कैल्प पर जो रंग जमा होगा, वो धीरे-धीरे निकलने लगेगा। जब तक बालों से साफ पानी न निकले, तब तक बालों को शैम्पू से धोते रहें।

शैम्पू करने के बाद बाल डैमेज न हो। इसके लिए डीप कंडीशनिंग जरूर करें। बालों को डीप कंडीशनिंग करने के लिए आप एवोकाडो ऑयल, हर्बल ऑयल, कंडीशनर या फिर कोई भी हाइड्रेटिंग हेयर मास्क बालों पर लगा सकते हैं। कंडीशनर को कम से कम आधे घंटे के लिए बालों पर लगाकर छोड़ दें। आधे घंटे के बाद बालों को ठंडे पानी से धो लें।

गीले बालों में कंघी क्यों नहीं करनी चाहिए?

गीले बालों में कभी भी ब्रश या कंघी नहीं करनी चाहिए। इससे बाल बहुत ज्यादा टूटते हैं। जब आपके बाल सूखने लगे, तो फिर उन्हें सुलझाएं। बालों को सुलझाने के लिए चौड़े दांतों वाले ब्रश का इस्तेमाल करें। इससे बाल कम टूटेंगे और डैमेज बाल भी निकल जाएंगे। बालों को कभी भी एक साथ नहीं सुलझाना चाहिए। एक सिरे से बालों को पकड़े और फिर उन्हें जड़ों की तरफ से सुलझाना शुरू करें। अगर इस तरह आप होली के बाद अपने बालों को सुलझाते हैं, तो बिना टूटे आपके बाल सुलझ जाएंगे। इसके अलावा बाल डैमेज भी नहीं होंगे।

ये भी पढ़ें- Holi Special Dishes: गुजिया से लेकर ठंडाई तक होली पर जरूर ट्राई करें ये 3 रेसिपी

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले डॉक्टर की राय अवश्य ले लें। News24 की ओर से कोई जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है। 

HISTORY

Edited By

Nidhi Jain

First published on: Mar 25, 2024 02:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें