Holi Drinks: होली के त्योहार पर लोग काफी वैरायटी के पकवान बनाते हैं। साथ ही त्योहारों के टाइम मेहमानों का आना-जाना भी लगा रहता है। ऐसे में थकान भरी होली में सिर्फ स्नैक्स और मिठाइयों से अपने मेहमानों का स्वागत न करें। इस बार आप उन्हें ये 5 जबरदस्त और मजेदार रिफ्रेशिंग ड्रिंक सर्व कर सकते है। जिन्हें पीकर उनकी और आपकी होली की थकान झट से दूर हो जाएगी। साथ ही आप इन ड्रिंक्स को अपनाकर इस होली को और भी खास बना सकते हैं।
एवोकाडो लस्सी
अगर आप इस होली कुछ मीठा सर्व करना चाहते हैं तो घर में एवोकाडो लस्सी भी बना सकते हैं। एवोकाडो सेहत के लिए बहुत हेल्दी माना जाता है। एवोकाडो लस्सी पीने से पाचन अच्छा रहता है। आप एक एवोकाडो को दही, शहद, नींबू के रस, नमक और दूध के साथ ब्लेंड करके और मेहमानों को सर्व करें।
आम पन्ना

Image Source: Freepik
ठंडाई की तो हर कोई बात करता है, साथ ही गर्मियों का मौसम भी आने वाला है और इस मौसम में अगर आम की बात न हो तो वो भी गलत है। अगर इस होली पर आप कुछ ट्रेडिशनल लेकिन अनोखा पीना चाहते हैं, तो आम पन्ना बेस्ट चॉइस है.. कच्चे आम, पुदीना और मसालों से बनी ये ड्रिंक पाचन को सुधारती है और गर्मी से राहत देती है।
लस्सी

Image Source: Freepik
लस्सी मीठी हो या नमकीन, लेकिन सबकी फेवरेट होती है। होली के रंगीन मौके पर लस्सी का बनना तो बनता है। आप चाहें तो लस्सी को मीठी या नमकीन दोनों तरह से बना सकते हैं। साथ ही फ्लेवर लस्सी भी ट्राई कर सकते हैं।
बादाम का शरबत

Image Source: Freepik
नट्स, बादाम और केसर के स्वाद के साथ तैयार किए गए हेल्दी ड्रिंक को आप इस होली बना सकते हैं। यह आपकी थकान को दूर करने में काफी मदद करेगा।
मसाला छाछ

Image Source: Freepik
होली पर तो आप गुजिया, मिठाई और कई तरह के पकवान खाते ही हैं। साथ ही मीठा खाकर बोर हो जाते हैं। ऐसे में आप घर आए मेहमानों को मसाला छाछ सर्व कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें – Holi 2025 Recipe: इस बार बनाएं ये क्रिस्पी क्रंची मठरी, स्वाद चख मेहमान हो जायेंगे दीवाने !