---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Styling Tips: पार्टी के लिए चाहिए परफेक्ट लुक? ट्राई करें झनक के ये लेटेस्ट साड़ी ट्रेंड्स

आजकल ऐसी बहुत सी लड़कियां है जिनको साड़ी पहनने का काफी शौक होता है। अगर आप भी इन्हीं में से हैं तो आइए जानते हैं झनक की टॉप ट्रेंडिंग और स्टाइलिश साड़ी डिजाइन के बारे में। जिन्हें आप अपनी पार्टी के लिए ऑप्शन में रख सकते हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Aug 2, 2025 17:02

Styling Tips: अगर आपको साड़ी पहनना पसंद है, तो पार्टी के लिए कुछ बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश साड़ी ऑप्शन्स मौजूद हैं जो आपके लुक को एकदम रॉयल बना सकते हैं। साड़ी सिर्फ एक पारंपरिक परिधान नहीं है, बल्कि ये हर मौके पर ग्रेस और एलिगेंस का परफेक्ट मेल होती है। खासकर पार्टी में जब आप एक स्टेटमेंट साड़ी पहनती हैं, तो सबकी नजरें बस आप पर ही टिक जाती हैं। आजकल तो साड़ियों में बहुत सारे मॉडर्न और ट्रेंडी डिजाइन आ चुके हैं जिन्हें आप फॉलो कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं झनक के साड़ी कलेक्शन की तरफ जिन्हें आप भी अपना सकते हैं।

येलो फ्लेयर साड़ी

अगर आप साड़ी पहनने के शौकीन हैं तो ये साड़ी ब्राइट येलो कलर और घेरदार फ्लेयर साड़ी आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है। हल्के गोटा या मिरर वर्क के साथ यह साड़ी डेलाइट पार्टी के लिए परफेक्ट है।

 फिश कट साड़ी

आजकल फिश कट स्टाइल साड़ी का काफी ज्यादा ट्रेंड छाया हुआ है तो अगर आप चाहें तो झनक की इस स्टाइल को फॉलो कर सकते हैं। इसमें फिगर बहुत खूबसूरती से हाईलाइट होता है। अगर आप स्लिम फिट लुक चाहती हैं तो यह साड़ी आपके लिए बेस्ट है। यह ग्लैमरस और थोड़ा बोल्ड लुक देती है।

ये भी पढे़ं-Raksha Bandhan: डिजाइनर साड़ी और सूट चाहिए वो भी कम बजट में? तो ये दिल्ली की मार्केट्स आपके लिए ही हैं

प्री-ड्रेपिंग साड़ी

प्री-ड्रेपिंग साड़ी  का चलन बहुत जोरो-शोरो से चल रहा है। अब पिन और प्लीट्स की झंझट नहीं। यह साड़ी पहले से ही ड्रेप्ड होती है, जिसे पहनना बहुत आसान है। मिनटों में तैयार हो जाइए और लगिए रेडी टू पार्टी।

सिंगल प्लेटेड लहंगा साड़ी  

. सिंगल प्लेटेड लहंगा साड़ी काफी सुंदर लगती हैं। यह साड़ी लहंगे और साड़ी का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है। एक ही प्लेट में साड़ी सेट होती है जिससे लुक बहुत ग्रेसफुल और रिच लगता है। शादी या ग्रैंड पार्टी के लिए बेस्ट चॉइस है। आप चाहें तो इसको भी अपनी ऑप्शन लिस्ट में ऐड कर सकते हैं।

ग्लिटर बॉर्डर साड़ी

सिंपल साड़ी लेकिन उसके ग्लिटर बॉर्डर से पूरी आउटफिट में ग्लैमर ऐड हो जाता है। रात की पार्टी या क्लब लुक के लिए यह एक शानदार विकल्प है।

ये भी पढे़ं- Styling Tips: तुलसी की साड़ियों से लीजिए फैशन इंस्पिरेशन, हर मौके के लिए एकदम परफेक्ट

First published on: Aug 02, 2025 05:02 PM

संबंधित खबरें