---विज्ञापन---

Health Tips: एड़ियों के दर्द से राहत दिलाएंगे ये 3 तरीके, वीडियो में क्या कहते हैं विशेषज्ञ?

Health Tips: अगर आप भी सर्दियों में एड़ियों और मांसपेशियों के दर्द से परेशान हैं, तो इसके लिए कुछ खास एक्सरसाइज को आपने डेली रूटीन में शामिल कर सकते हैं।  

Edited By : Shivani Jha | Updated: Dec 18, 2024 12:43
Share :
Health Tips:
Health Tips:

Health Tips: कई बार चोट लगने, एक्सरसाइज न करने और बढ़ती उम्र के कारण एड़ियों में दर्द रहता है। खासकर के ये समस्या सर्दियों में होती है, जब शारीरिक एक्टिविटी कम हो जाती है। लेकिन, कुछ खास एक्सरसाइज हैं जो एड़ियों के दर्द को कम कर सकते हैं और एड़ियों के मांसपेशियों को मजबूत करने में मदद कर सकते हैं। सेलिब्रिटी योग ट्रेनर अंशुका परवानी ने कुछ एक्सरसाइज का विडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा ‘तीन गेम-चेंजिंग एक्सरसाइज’। ये एक्सरसाइज उन लोगों के लिए भी एकदम सही हैं, जो बेहतर तरीके से चलना और मजबूत महसूस करना चाहते हैं। आइए जानते हैं ये कौन-कौन से एक्सरसाइज है?

घुटने के टैप के साथ डीप स्क्वाट 

इस एक्सरसाइज को करने के लिए सबसे पहले आप उकड़कर बैठ जाएं और अपने हाथों को जोड़ लें। इस दौरान आपकी रीढ़ सीधी हो। अब अपनी जांघों को मोड़ें और सुनिश्चित करें कि आपके घुटने फर्श को छू रहे हों। हल्के से थपथपाने के बाद, दूसरे पैर का इस्तेमाल करके घुटने को फर्श से छूएं। ये पैरों के बीच बारी-बारी से करें। इससे आपके घुटनों, जांघों और पीठ की मांसपेशियों को खिंचाव मिलेगा, साथ ही एड़ियों को मजबूती मिलेगी।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- रोज सुबह करें संधि मुद्रा, जोड़ों के दर्द से लेकर आर्थराइटिस तक रहेगा दूर

डीप स्क्वेट काफ रेज

सबसे पहले स्क्वाटिंग पोजीशन में बैठे। इसके बाद कोहनियों को घुटनों पर टिकाकर अपनी कोहनियों को स्ट्रेच करें। अब स्क्वाट करते हुए अपने पंजों पर खड़े होकर अपने शरीर को धीरे से ऊपर उठाएं। इससे एड़ियों की मांसपेशियों को अच्छा खिंचाव मिलेगा। अब अपने पैरों पर आराम देने के बाद इसे फिर से दोहराएं।

डीप स्क्वाट से घुटने टेकना

इसमें आप अपने पंजों पर खड़े रहते हुए अपने घुटनों को जमीन पर लगाएं और अपने एड़ियों  खिंचे। ये व्यायाम शुरुआती दर्द से परेशान लोगों के लिए आसान नहीं हैं और इन्हें करने से पहले आपको कुछ वार्म-अप करने की जरूर करें। साथ ही ये भी ध्यान रखें कि चोटों के दर्द में इन्हें किसी विशेषज्ञ की देखरेख में करना भी जरूरी है। अगर आपके एडियों में दर्द बना रहता है, तो आप इस समस्या का पता लगाने के लिए किसी  डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

ये भी पढ़ें- सर्दी-जुकाम के छुटकारा दिलाएगा अमरूद का हलवा, जानें रेसिपी

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है। 

HISTORY

Edited By

Shivani Jha

First published on: Dec 18, 2024 12:43 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें