Health Tips: हार्ट से जुड़ी बीमारियों का खतरा बढ़ता जा रहा है और चिंता की बात ये है कि ये बीमारी युवाओं को ज्यादा प्रभावित कर रही है। इसके कारण कई बार उनकी जान भी चली जाती है। ऐसे में हार्ट अटैक के खतरे से बचना बहुत जरूरी हो जाता है। इसके लिए अपनी लाइफस्टाइल में कुछ हेल्दी बदलाव कर कर सकते हैं, लेकिन ये कुछ हद तक ही आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। वहीं इसे लेकर डॉ. बिमल बताते हैं कि आप इसके लिए सॉर्बिट्रेट दवा रख सकते हैं।
वे कहते हैं कि हार्ट की बीमारी का पता आपको तब चलता है जब चेस्ट में पेन हो, सांस फूल जाए और उस वक्त उसको एंजाइना हो सकती है। एंजाइना का मतलब अंदर ब्लॉकेज हो चुकी है और वो हार्ट को ऑक्सीजन की सप्लाई नहीं दे पा रही है। इस समय सॉर्बिट्रेट दवा आपकी जान बचा सकती है। इस समय आप इस दवा को जीभ के नीचे रख लें। ये आपके दर्द को एक मिनट में कम कर सकता है।
ये भी पढ़ें- खाने में फ्रेश क्रीम को इन 3 तरीकों से करें शामिल, जानें घर पर बनाने की विधि
दौड़ते या चलते समय देता है फायदा
अगर आप हार्ट के मरीज हैं, दौड़ते या चलने या चलने से पहले इसे आप जीभ के नीचे रख लें। इससे आपको हार्ट में किसी भी प्रकार का दर्द नहीं होगा।
दिल के दर्द से आराम
छाती में दर्द यानी कि एनजाइना अटैक की रोकथाम करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। ये ब्लड वेसल्स को आराम देकर ब्लड को हार्ट तक सही तरीके पहुंचाता है।
ब्लड प्रेशर को करता है कंट्रोल
सॉर्बिट्रेट दवा लेने से आपका ब्लड प्रेशर भी कंट्रोल में रहता है। साथ ही ये भी ध्यान रखें की इस दवा को हमेशा बैठकर ही लें। खड़े होकर लेने से चक्कर आ सकता है।
सोर्बिट्रेट बलेट के साइड इफेक्ट
इस दवा को लेने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें, क्योकि कई बार नियमित रूप से दवा का सेवन करने से साइट इफेक्ट होने का खतरा भी रहता है। वहीं, अगर ये साइड इफेक्ट बने रहते हैं या लक्षण बिगड़ने लगते हैं तो अपने डॉक्टर से चेअप जरूर कराएं। इसमें सबसे आम साइड इफेक्ट है सिरदर्द होना।
ये भी पढ़ें- देर से उठने वाले लोगों का दिमाग होता है तेज! रिसर्च में आया सामने
Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।