Cancer Causes: बवासीर के कारण कई बार अन्य बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में बवासीर होने वाले खतरे को समय पर पहचानना बहुत जाता है, ताकि समय पर इसका इलाज किया जा सके। बवासीर के कारण मलाशय में सूजन और ब्लड निकलने जैसी समस्या हो जाती है, जो निचले मलाशय में बढ़े हुए दबाव के कारण होती हैं। आम कारणों में पुरानी कब्ज, लंबे समय तक बैठे रहना, गर्भावस्था, मोटापा और टॉयलेट के दौरान समस्याएं होती है। वहीं, कुछ मामलों में, बाहरी बवासीर में दर्दनाक थक्के (थ्रोम्बोस्ड बवासीर) विकसित हो सकते हैं, जिससे गंभीर दर्द और सूजन हो सकती है। इसे लेकर अपोलो स्पेक्ट्रा, मुंबई के जनरल सर्जन डॉ. लेकिन वीरा ने इस सवाल का जवाब दिया क्या बवासीर और दरारें कैंसर का कारण बन सकती हैं?
बवासीर के कारण
कठोर मल
क्रोनिक डायरिया
सूजन आंत्र रोग ( IBD)
चिल्द्बिर्थ ट्रामा
ये भी पढ़ें- खाने में फ्रेश क्रीम को इन 3 तरीकों से करें शामिल, जानें घर पर बनाने की विधि
क्या बवासीर और दरारें कैंसर का कारण बन सकती हैं?
डॉ. लकिन वीरा के अनुसार बवासीर कैंसर का कारण नहीं बनता है। लोगों को गलत जानकारी से बचना चाहिए और किसी भी तरह की परेशानी होने पर डॉक्टर की सलाह जरूर लेनी चाहिए भ्रम इसलिए पैदा होता है क्योंकि मलाशय से खून बहने और दर्द जैसे लक्षण कभी-कभी कोलोरेक्टल या किडनी कैंसर के साथ ओवरलैप हो सकते हैं। हालांकि, बवासीर या फिशर होने का मतलब यह नहीं है कि आपको कैंसर होने का खतरा है। यदि लक्षण बने रहते हैं या बिगड़ते हैं, तो सटीक इलाज और समय पर डॉक्टर की सलाह जरूरी होती है।
बवासीर का रोकथाम
1. फाइबर से भरपूर डाइट लें
2. पर्याप्त मात्रा में पानी पीना
3. नियमित एक्सरसाइज करें
4. टॉयलेट के दौरान तनाव से बचना
ये भी पढ़ें- देर से उठने वाले लोगों का दिमाग होता है तेज! रिसर्च में आया सामने
Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।